शाम 4 बजे 20 लाख करोड़ के पैकेज की विस्तृत जानकारी देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी जिसमें 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देंगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।
कल देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पैकेज का ऐलान किया था और कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में वित्त मंत्री इसकी विस्तृत जानकारी देश के साथ साधा करेंगीं।
आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस इस कड़ी में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
पृष्ठभूमि
कोरोना वायरस और लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ा बहुत बुरा असर
बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ा है। इसके कारण करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है और हजारों लघु और मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर हैं।
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान से पहले केंद्र सरकार की तरफ से एकमात्र 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया गया था जिसके तहत कमजोर वर्गों को मदद दी गई थी।
जानकारी
RBI ने लोन की किश्तों पर रोक लगाकर दी थी मध्यम वर्ग को राहत
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी तीन महीने के लिए लोन की किश्तों पर रोक लगाकर मध्यम वर्ग और छोटे उद्योगों को राहत देने की कोशिश की थी। इन दोनों घोषणाओं के बावजूद एक बड़े पैकेज की मांग लगातार की जा रही थी।
ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को किया बड़े पैकेज का ऐलान
मंगलवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मांग को पूरा कर दिया और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। इस पैकेज में पहले से ही ही घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज और RBI का पैकेज भी शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये पैकेज GDP के 10 प्रतिशत के बराबर है और इसका मकसद जरूरतमंद वर्गों की मदद के अलावा भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर है।
संबोधन
लघु, कुटीर और मझोले उद्योगों पर केंद्रित रहेगा पैकेज
इस पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "20 लाख करोड़ के पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉज पर बल दिया गया है। यह पैकेज लघु, कुटीर और मझोले उद्योगों के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का स्त्रोत हैं। यह पैकेज उस श्रमिक, किसान के लिए है, जो हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहा है। यह पैकेज मध्यम वर्ग के लिए है, जो देश के विकास में योगदान देता है।"
आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा
अपने पैकेज को 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज का नाम देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ""हम लगातार सुनते आए हैं कि 21वीं सदी भारत की है... कोरोना से पहले और बाद के कालखंडों को भारत के नजरिये से देखें तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो यह हमारी जिम्मेदारी है।"
उन्होंने कहा, "भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा। एक राष्ट्र के रूप में आज हम अहम मोड़ पर हैं। इतनी बड़ी आपदा एक संकेत, अवसर और संदेश लाई है।
लॉकडाउन
प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के चौथे चरण का भी किया ऐलान
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 17 मई के बाद भी देश में लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन इसका रंग-रूप और नियम नये होंगे।
माना जा रहा है कि इस बार ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में पहले के मुकाबले और ज्यादा रियायतें दी जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 17 मई से पहले इसे लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी।