
कोरोना वायरस: 3 मई तक रेड जोन से बाहर आ सकते हैं दिल्ली के चार इलाके
क्या है खबर?
दिल्ली के कम से कम चार इलाके 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने तक रेड जोन से बाहर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इन इलाकों में लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा सकती है।
इनमें से तीन इलाके पूर्व दिल्ली राजस्व जिले में आते हैं, वहीं चौथा इलाका शाहदरा राजस्व जिले के अंतर्गत आता है।
यहीं नहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो अन्य तीन इलाके भी 10 मई तक रेड जोन से बाहर आ सकते हैं।
कंटेनमेंट जोन
दिल्ली में 99 कंटेनमेंट जोन
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने ज्यादा मामले वाले इलाकों को हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन घोषित करके उन्हें सील करने और वहां आक्रामक टेस्टिंग करने का तरीका अपनाया है।
जिन भी इलाके में तीन से अधिक मामले पाए जाते हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है।
अभी शहर में ऐसे 99 कंटेनमेंट जोन हैं जिन्हें रेड जोन के नाम से भी जाना जाता है। रोजाना इन जोन की संख्या में इजाफा हो रहा है।
अच्छी खबर
चार कंटेनमेंट जोन में लोकल ट्रांसमिशन की संभावना न के बराबर
अब दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इन 99 में से चार कंटेनमेंट जोन में स्थिति काबू में है और वायरस के लोकल ट्रांसमिशन की संभावना न के बराबर है। इन इलाकों में आखिरी कोरोना वायरस केस 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच दर्ज किया गया था।
इन चार जोन में इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन का मयूरध्वज अपार्टमेंट, मयूर विहार का वर्धमान अपार्टमेंट, कृष्णकुंज एक्सटेंशन की गली संख्या चार और दिलशाद गार्डन के चार ब्लॉक शामिल हैं।
नियम
ये होती है रेड जोन से बाहर आने की शर्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर किसी इलाके में 28 दिनों तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं आता है तो उसे रेड जोन से बाहर किया जा सकता है। इसका मतलब 3 मई तक ये इलाके रेड जोन से बाहर आ सकते हैं।
इसके अलावा तीन ऐसे कंटेनमेंट जोन भी हैं जो 10 मई तक रेड जोन से बाहर आ सकते हैं। इन जोन में द्वारका सेक्टर 11 की शाहजहांबाद सोसाइटी, दीनपुर और अशोक नगर शामिल हैं।
स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,108 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 54 लोगों की मौत हुई है, वहीं 877 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। दिल्ली के कुल मामलों में एक बड़ा हिस्सा तबलीगी जमात से संबंधित है।
दिल्ली सरकार शुरूआती ट्रायल में उत्साहवर्धक नतीजे सामने आने के बाद मरीजों के इलाज के लिए कोन्वेलेसेंट प्लाज्मा थैरेपी के उपयोग पर विचार कर रही है।
आदेश
दिल्ली सरकार ने दी लॉकडाउन में कुछ छूटें
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से मुक्त इलाकों में लॉकडाउन में कुछ छूट देना भी शुरू कर दिया है। आज ही सरकार ने आदेश जारी करते हुए इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और वाटर प्यूरीफायर्स ठीक करने वाले लोगों को काम शुरू करने की इजाजत दी है।
इसके अलावा वेटनरी अस्पतालों, दवाखानों, क्लीनिक्स, पैथोलॉजी लैब और दवाई और वैक्सीन की बिक्री और आपूर्ति संबंधी सेवाएं भी शुरू हो सकेंगी।
स्वास्थ्यकर्मियों और वैज्ञानिकों के अंतर-राज्यीय यातायात को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है।