केजरीवाल ने किया ऐलान, दिल्ली में बसों और मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं
दिल्ली में अब महिलाएं DTC, कलस्टर बसों और मेट्रो में मुफ्त में यात्राएं कर सकेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में DMRC को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। इस फैसले को विधानसभा चुनावों के लिए लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दिल्ली सरकार वहन करेगी खर्चा
कहा जा रहा है कि इस योजना से मेट्रो पर सालाना करीब एक हजार करोड़ रुपये का भार आएगा, जबकि बसों में फ्री यात्रा से 200 करोड़ रुपये का भार दिल्ली सरकार पर पड़ेगा।
कब शुरू होगी योजना?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने DTC और मेट्रो, दोनोें का प्रस्ताव तैयार करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है। इस प्रस्ताव में बताया जाएगा कि यह फैसला कैसे और कब लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 2-3 महीने में इस योजना को शुरू कर देगी। उन्होंने लोगों से भी इस योजना के अमल के बारे में सुझाव देने की अपील की है।
टिकट लेने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी सरकार
केजरीवाल ने कहा कि सब्सिडी किसी पर थोपी नहीं जाएगी। जो महिलाएं टिकट लेना चाहेंगी वो टिकट लेकर सफर कर सकती हैं। उन्हें सब्सिडी लेने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगे जो टिकट लेकर सफर करेंगी, ताकि जरूरतमंद लोगों को इस सब्सिडी का फायदा मिल सके। माना जा रहा है कि इस कदम में मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं की तादाद काफी बढ़ेगी।
फैसले के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं- केजरीवाल
दिल्ली मेट्रो के बढ़े किराए के बारे में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को किराया नहीं बढ़ाने को कहा था, लेकिन वो नहीं माने। केजरीवाल ने कहा, "हमने कहा कि हमारी 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी है, इसलिए बढ़े हुए किराए पर 50-50 फीसदी की सब्सिडी देते हैं, लेकिन वो सहमत नहीं हुए।" केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस फैसले के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नही हैं।