
कोरोना वायरस: देश में संक्रमण का पता लगाने के घर-घर किया जा रहा सर्वे
क्या है खबर?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) अलग-अलग शहरों में घर-घर जाकर 24,000 व्यस्कों के एंटी-बॉडी टेस्ट कर रही है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए यह सर्वे हो रहा है।
ICMR के डॉक्टर तरुण भटनागर ने बताया कि घर-घर जाकर किए जा रहे इस सर्वे के में कोरोना वायरस के संकमण का पता लगाया जा रहा है। इसमें लोगों के शरीर में IgG एंटी-बॉडी की मौजूदगी देखी जाएगी, जो संक्रमण के 10-14 दिनों में बनती है।
कोरोना वायरस
देश के 69 जिलों में हो रहा सर्वे
इस सर्वे के तहत देश के अलग-अलग 69 जिलों से सैंपल लिए जाएगा।
राज्यों ने कोरोना वायरस के मामलों की संख्या देखते हुए इन जिलों का निर्धारण किया है। इस 'सीरो सर्वे' में हर जिले के 10 कलस्टर्स में 400 घरों के एक-एक व्यस्क व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा।
इसमें उन लोगों के शरीर में IgG (इम्युनोग्लोबुलिन G) एंटी-बॉडी का पता लगाया जाएगा। यह इंसान के शरीर को संक्रमण से बचाती है।
कोरोना वायरस
देश के सभी जिलों में किया जाएगा एक और सर्वे
इसके अलावा हाल ही में एक और स्टडी की घोषणा की गई थी, जिसमें देश के सभी जिलों में लोगों के टेस्ट किए जाएंगे।
इसके तहत हर जिले में छह सरकारी और चार प्राइवेट अस्पताल 100 स्वास्थ्यकर्मियों, बीमार लोगों की देखभाल करने वाले 50 ऐसे लोग, जिन्हें इन्फ्लूएंजा से जुड़ी कोई बीमारी नहीं है और 50 गर्भवती महिलाओं का चयन करेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए इन सबका RT-PCR और एंटी-बॉडी टेस्ट किया जाएगा।
संक्रमण
बीते महीने 1.23 पर स्थिर रही ट्रांसमिशन रेट
वहीं चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइसेंस द्वारा की गई स्टडी में पता चला है कि 13 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच भारत में कोरोना वायरस की ट्रांसमिशन रेट 1.23 पर स्थिर रही।
गौर करने वाली बात यह है कि 10 मई से एक सप्ताह पहले लॉकडाउन में ढील दी गई थी। इसके बावजूद ट्रांसमिशन रेट में कोई उछाल देखने को नहीं मिला।
ट्रांसमिशन रेट में सबसे ज्यादा योगदान कुछ राज्यों में लगातार बढ़ते मामलों का है।
संक्रमण
लॉकडाउन की शुरुआत में 1.83 थी ट्रांसमिशन रेट
लॉकडाउन की शुरुआत में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच R0 (शुरुआती ट्रांसमिशन रेट) 1.83 थी।
संक्रामक बीमारियों की स्टडी में बेसिक रिप्रोडक्शन नंबर (शुरुआत में R0 और बाद में R-नंबर) प्रकोप की गंभीरता मापने में इस्तेमाल होता है।
इससे यह पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने और लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। मौजूदा 1.23 रेट का मतलब यह हुआ कि एक व्यक्ति अन्य 1.23 लोगों को संक्रमित कर रहा है।
कोरोना वायरस
देश में 75,000 के करीब पहुंचे मामले
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,281 पहुंच गई है। इनमें से 47,480 सक्रिय मामले हैं, 24,386 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं और 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में देश में 3,525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है।
इसी बीच देश में लॉकडाउन 4.0 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।