
CBSE 10th Result 2019: 97 टॉपर में से 28 हैं नोएडा और गाजियाबाद से, जानें
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 06 मई, 2019 को जारी कर दिया है।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल 10वीं की परीक्षाओं में लगभग कुल 91.1% छात्रों ने सफलता हासिल की है।
13 छात्रों ने 499 नंबरों के साथ टॉप किया है।
25 छात्रों ने 498 नंबरों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
10वीं में कुल 97 टॉपर में से 29 नोएडा और गाजियाबाद से हैं।
टॉपर
पहले और दूसरे स्थान पर हैं इतने छात्र
देश के कुल 97 छात्रों में से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 28 छात्रों ने इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
लिस्ट के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद के तीन-तीन छात्रों ने 500 नंबरों में से 499 नंबर के साथ टॉप किया है।
वहीं नोएडा और गाजियाबाद के नौ छात्रों ने 500 में से 498 नंबर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
जानकारी
तीसरे नंबर पर हैं इतने छात्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल पहले और दूसरे स्थान पर ही नहीं बल्कि तीसरे स्थान पर भी काफी छात्र हैं। जों जिलों के कुल 13 छात्रों ने 500 में से 497 नंबर प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया है।
बयान
CBSE के अधिकारियों ने कहा ये
CBSE के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि देहरादून क्षेत्र में पिछले वर्षों की तुलना में इस साल 10वीं के रिजल्ट में काफी सुधार देखने को मिला है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल की तुलना में देहरादून क्षेत्र का पास प्रतिशत 7.15% बढ़ा है।
टॉप 10 की सूची में 97 छात्रों के नाम हैं और इनमें से 35 देहरादून क्षेत्र से भी हैं। जिनमें ज्यादातर छात्र गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और मेरठ के हैं।
बयान
क्या कहा देहरादून क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने
देहरादून क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि "सुधार के लिए, हम प्रत्येक स्कूल के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमने पिछले वर्षों में हर स्कूल और रिजल्ट का विश्लेषण भी किया है और इसने हमें सुधारात्मक उपाय करने में सक्षम बनाया है।
हमने थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त नंबरों का विश्लेषण भी किया है। स्कूलों को तब मुद्दों को सुधारने और प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा जाता है।