मेट्रो-DTC में महिलाओं के लिए कैसे फ्री होगा सफर? इन तरीकों पर हो रहा है विचार
दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा की योजना पेश की थी। अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग को इसके लिए 11 जून तक कैबिनेट नोट तैयार करने को कहा है। इसे लेकर गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम और मेट्रो के अधिकारियों ने बैठक की थी।
योजना लागू करने के तरीकों पर हुई बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में योजना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई थी। बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने परिवहन कमिश्नर को इस स्कीम को लागू करने के लिए शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग टर्म योजनाओं का ब्यौरा दिया।
मेट्रो ने दिया यह प्रस्ताव
इस योजना को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए दिल्ली मेट्रो को एक साल का वक्त चाहिए। हालांकि, मेट्रो के पास अगले 2-4 महीनों में इसे लागू करने का विकल्प भी है। इसके लिए मेट्रो ने फ्री यात्रा करने की इच्छुक महिलाओं के लिए अलग से टोकन जारी करने का प्रस्ताव दिया है। इस टोकन के लिए कोई कीमत नहीं देनी पड़ेगी। इससे दिल्ली मेट्रो फ्री यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या भी पता कर पाएगी।
मेट्रो ने रखी यह शर्त
सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो फ्री में महिलाओं को सफर कराने को तैैयार है, लेकिन उसने दिल्ली सरकार के सामने एक शर्त रखी है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली सरकार से कहा है कि उसे सब्सिडी का पैसा एडवांस में चाहिए।
लॉन्ग टर्म के लिए मेट्रो ने सुझाए ये तरीके
केजरीवाल ने कहा था कि अगर छह महीने के लिए यह योजना लागू की जाती है तो सरकार DMRC, DTC और दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) को 700-800 करोड़ की सब्सिडी देगी। DMRC ने यह भी कहा है कि उसे इस योजना में आने वाली लागत का पता करना होगा क्योंकि मेट्रो के टोकन और कार्ड का अधिकतर काम ऑनलाइन होता है। लॉन्ग टर्म के लिए DMRC स्मार्ट कार्ड और बायोमैट्रिक आइडेंटिफिकेशन अपनाने पर विचार कर रही है।
DTC ने दिया यह प्रस्ताव
DMRC में इक्विटी को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र की बराबर की हिस्सेदारी है। दिल्ली सरकार ने कहा कि उसके पास यह योजना लागू करने का अधिकार है। सरकार ने DMRC से कहा है कि वह पूरी सब्सिडी का खर्च अकेले वहन कर रही है इसलिए योजना लागू होने पर मेट्रो के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। वहीं DTC ने योजना के तहत महिलाओं के लिए विशेष पास और कलर-कोडेड टिकट जारी करने केा प्रस्ताव दिया है।