रौब दिखाने के लिए गाड़ी पर लगाई लाल बत्ती, पुलिस ने किया ऐसा हाल
अक्सर कई लोग रौब दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस तरह की घटनाएँ देखने को मिलती हैं। हाल ही में ऐसा ही मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है, जिससे पुलिस वाले भी हैरान हो गए। दरअसल कुछ युवकों ने रौब झाड़ने के लिए गाड़ी पर लाल बत्ती लगाई थी, लेकिन वो पुलिस से भाग नहीं पाए।
शादी समारोह में शामिल होने आए थे युवक
जानकारी के अनुसार, थाना बादलपुर क्षेत्र के जीटी रोड पर एक शादी समारोह में शामिल कुछ युवकों ने रौब झाड़ने के लिए अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा ली और घूमने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गाँव बढ़पुरा में आयोजित शादी समारोह में लोनी निवासी यतेंद्र सिंह और उसके कुछ दोस्त आए थे।
युवकों ने की भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया
उन्होंने बताया कि यतेंद्र के साथ दिल्ली के करनाल नगर के रहने वाले शुभम, आजाद, इंद्रराज, हरेन्द्र, हर्ष शादी में शामिल होने आए थे। इन लोगों ने अपना रसूख और वर्चस्व दिखाने के लिए गाड़ी पर लाल बत्ती लगाई और घूमने लगे। उन्होंने आगे बताया कि शादी से लौटने के दौरान थाना बादलपुर पुलिस ने उन्हें रोड पर रोक लिया। इस दौरान युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनका दाँव काम न आया और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ़्तार
युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर गई और वहाँ उनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद लाल बत्ती वाली गाड़ी को क़ब्ज़े में लिया गया और सभी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया गया।