होटलों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन पैकेज देने वाले संस्थानों के खिलाफ होगी कार्रवाई- केंद्र
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन संस्थानों के खिलाफ कानूनी या प्राशसनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए होटलों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन का पैकेज दे रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ निजी अस्पताल होटलों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन का पैकेज दे रहे हैं, जो नियमों का साफ उल्लंघन है।
मंत्रालय के एडिशन सेक्रेटरी ने लिखा पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी मनोहर अगनानी की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र में लिखा गया है कि ऐसा पैकेज देना राष्ट्रीय कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान के लिए तय किए गए नियमों के खिलाफ है।
केवल इन जगहों पर हो सकता है वैक्सीनेशन
अगनानी ने अपने पत्र में लिखा कि राष्ट्रीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सरकारी और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों, कार्यस्थलों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए हाउसिंग सोसायटीज के अलावा बाकी किसी भी जगह पर वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। इसलिए स्टार होटलों में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान नियमों का उल्लंघन करते हैं और इन्हें तुरंत रोके जाने की जरूरत है। पत्र में राज्यों को ऐसे संस्थानों के खिलाफ कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई करने को कहा गया है।
कई लग्जरी होटल दे रहे थे वैक्सीनेशन का ऑफर
दरअसल हालिया दिनों में कुछ ऐसे विज्ञापन सामने आए थे, जिसमें लग्जरी होटल अपने पैकेज में लोगों को ठहरने की सुविधा, ब्रेकफास्ट, डिनर, वाईफाई के साथ-साथ वैक्सीनेशन और डॉक्टरों की तरफ से परामर्श भी ऑफर कर रहे हैं। अब केंद्र ने ऐसे ही होटलों और अस्पतालों के खिलाफ कानूनी या प्राशसनिक कार्रवाई शुरू करने को कहा है। इससे पहले खबरें आई थीं कि कुछ एजेंट विदेश यात्रा के पैकेज में कोरोना वैक्सीनेशन भी ऑफर कर रहे हैं।
भारत में चल रही है वैक्सीन की कमी
भारत में बीते कुछ हफ्तों से वैक्सीन की भारी कमी चल रही है, जिसके चलते वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। इस वजह से दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में 18-44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन ठप पड़ा है। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर केंद्र पर हमला बोला है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन वितरण को लेकर अड़ियल बर्ताव कर रही है।
देश में वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 21,20,66,614 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 30,35,749 खुराकें लगाई गईं। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।
कम होने लगे दैनिक मामले
भारत में कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है और स्थिति सुधरने लगी है। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए और 3,460 मरीजों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों की संख्या दो लाख से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। इनमें से 21,14,508 सक्रिय मामले हैं और 3,25,972 लोगों की मौत हुई है।