UK में मिले कोरोना के नए वेरिएंट पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक आज
यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की शीर्ष सलाहकर समिति आज बैठक करेगी। इस नए वेरिएंट के कारण लंदन समेत कई इलाकों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस कारण उन जगहों पर फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसकी गंभीरता को देखते हुए कई यूरोपीय देशों ने UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
अधिक तेजी से फैलता है नया वेरिएंट
UK में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में पाया गया है और इसके कारण यहां हालिया समय में तेजी से मामले बढ़े हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया वेरिएंट अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा। UK के अलावा दक्षिण अफ्रीका में एक वायरस के एक नए वेरिएंट की पहचान हुई है। दोनों में काफी समानताएं पाई गई हैं।
AIIMS, ICMR और WHO के अधिकारी होंगे शामिल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आज की बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही कई महामारी विशेषज्ञ भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चर्चा कर स्वास्थ्य मंत्रालय को सिफारिशें सौंपी जाएंगी, जिनके आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी।
UK में हालात बेकाबू हुए
इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते लंदन समेत कई इलाकों में पाबंदियां कड़ी की गई हैं। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेकाबू हो गए हैं। रविवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हेंकॉक ने कहा कि यहां हालात नियंत्रण से बाहर हैं और स्थिति बेहद मुश्किल है। ऐसी घड़ी में लोग अपने घर से बाहर न निकलकर क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
कई देशों ने लगाई उड़ानों पर पाबंदी
वायरस का नया वेरिएंट सामने आने के बाद आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, फ्रांस और बेल्जियम ने UK से आने वाली सभी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। ये पाबंदियां अलग-अलग समय के लिए लगाई गई है, लेकिन स्थिति की समीक्षा के बाद इन्हें लंबे समय तक भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा ताजा स्थिति पर बातचीत के लिए सोमवार को यूरोपीय संघ की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे के कदमों पर चर्चा हो सकती है।
दुनिया में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.68 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.92 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.78 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.17 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां कई दिन से औसतन दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 1,00,55,560 संक्रमितों में से लगभग 1.87 लाख मरीजों की मौत हुई है।