ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव कोरोना वायरस संक्रमित, AIIMS में भर्ती
देश में सकल रूप से कोरोना वायरस के मामलों में भले ही धीरे-धीरे कमी आ रही है, लेकिन अभी भी थोड़ी सी लापरवाही इसकी गिरफ्तत में ले सकती है। शुक्रवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी इसकी चपेट में आने की जानकारी सामने आई है। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ट्रोमा यूनिट में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।
करीब एक सप्ताह पहले हुई थी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
न्यूज 18 के अनुसार AIIMS से जुड़े एक अधिकारी ने IANS को बताया कि तबीयत बिगड़ने के कारण भार्गव को 16 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके करीब एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह होम आइसोलेशन में थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ट्रोमा यूनिट में भर्ती कराया गया है। उनके संक्रमित मिलने के बाद उनके परिवार वालों और उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई थी।
समय-समय पर देश में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते रहे हैं भार्गव
बता दें कि ICMR के महानिदेशक होने के नाते भार्गव कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से देश में कोरोना की स्थिति के बाद में समय-सयम पर मीडिया को जानकारी देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखी है और लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपायों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया है। इसके अलावा वह देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन की प्रगति की जानकारी भी देते रहे हैं।
ICMR में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर हैं भार्गव
बता दें कि भार्गव देश के शीर्ष चिकित्सा निकाय के प्रमुख हैं, जो भारत में जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय और संवर्धन के लिए जिम्मेदार हैं। ICMR देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के प्रबंधन में सबसे अग्रिणी संस्था है। भार्गव को तीन की प्रतिनियुक्ति पर ICMR के महानिदेशक के रूप में तैनात किया है। वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव पद का भी कार्य संभालते हैं।
देश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 22,890 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,79,447 हो गई है। इनमें से 1,44,789 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,13,831 हो गई है। देश में बीते पांच दिन से 30,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।