सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन और दवाइयों के वितरण के लिए गठित की 12 सदस्यीय टास्क फोर्स
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत आ गई है। राज्य सरकारें हाई कोर्ट की शरण में पहुंच रही है। सुप्रीम कोर्ट भी गंभीरता से इस मामले में सुनवाई कर रहा है। ऐसे में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस समस्या के समाधान के लिए एक 12-सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता और सप्लाई का आकलन और उनकी सिफारिश करेगी।
ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए कार्यप्रणाली तैयार करेगी टास्क फोर्स- सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने टास्क फोर्स का गठन करते हुए कहा कि यह टास्क फोर्स पारदर्शी और पेशेवर आधार पर कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए इनपुट और रणनीति प्रदान करेगी। इसके अलावा वैज्ञानिक, तर्कसंगत और न्यायसंगत आधार पर राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए कार्यप्रणाली तैयार करेगी। इसमें शामिल 10 सदस्य देश के जाने-माने डॉक्टर और दो सदस्य सरकार के प्रतिनिधि होंगे।
छह महीने की होगी टास्क फोर्स की शुरुआती अवधि
इस टास्क फोर्स की शुरुआती अवधि छह महीने निर्धारित की गई है। इसकी अगुवाई पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व उप कुलपति डॉ भाबातोष बिस्वास करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर यह काम शुरू कर देगी। टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट केंद्र और कोर्ट के पास जमा करेगी, लेकिन इसकी सिफारिशें सीधे सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएंगी।
मानव संसाधन विभाग से सलाह के लिए स्वतंत्र होगी टास्क फोर्स
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह टास्क फोर्स परामर्श और सूचना के लिए केंद्र सरकार के मानव संसाधन विभाग से सलाह और मशविरा के लिए स्वतंत्र होगी। यह फोर्स काम करने के अपने तौर-तरीके और प्रक्रिया तैयार करने के लिए भी स्वतंत्र होगी।
टास्क फोर्स में इन सदस्यों को किया शामिल
सुप्रीम कोर्ट ने डॉ बिस्वास के निर्देशन में बनाई टास्क फोर्स में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह राणा, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सौमित्र रावत, नारायण हेल्थकेयर के अध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद शेट्टी, तमिलनाडु में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर के प्रोफेसर डॉ गगनदीप कांग और निदेशक डॉ जेवी पीटर, मेदांता अस्पताल और हृदय संस्थान के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहान को शामिल किया गया है।
टास्क फोर्स में शामिल हैं ये अन्य सदस्य
इसी तरह टास्क फोर्स में मुंबई के फोर्टिस अस्पताल और कल्याण में क्रिटिकल केयर मेडिसिन और ICU के निदेशक डॉ राहुल पंडित, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंस (ILBS) में वरिष्ठ प्रोफेसर और हेपेटोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ शिव कुमार सरीन, हिंदुजा हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल मुंबई में कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन डॉ जरीर एफ उदवाडिया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में भारत सरकार (पदेन सदस्य) के सचिव को शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव होंगे संयोजक और सदस्य
केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव टास्क फोर्स का सदस्य होने के साथ-साथ संयोजक भी होंगे। जरूरत पड़ने पर वह सहयोगी की नियुक्ति कर सकते हैं। हालांकि, वह अतिरिक्त सचिव के पद से नीचे के रैंक के अधिकारी को नामित नहीं कर सकेंगे।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,01,078 नए मामले सामने आए और 4,187 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में हुईं सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई है। इनमें से 2,38,270 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,23,446 हो गई है।