
अनुपम खेर बोले- मेरी शादी सबसे अच्छी शादी नहीं, मैंने कई बार पत्नी को चोट पहुंचाई
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। पिछले दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनकी यह फिल्म देखी और दिल खोलकर इसकी तारीफ के कसीदे पढ़े। हाल ही में अनुपम ने अपनी पत्नी किरण खेर के साथ अपने रिश्ते पर बात की और ये भी बताया कि उन्हें अपने बच्चे की कमी बड़ी खलती है। आइए जानें क्या कुछ बाेले अनुपम।
रिश्ता
मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं- अनुपम
अनुपम ने एक पॉडकास्ट में कहा, "मैंने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है कि जिंदगी में असफलताएं तो मिलेंगी ही और आपको खुद पर काम करना होगा। ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है। थकान किसी भी रिश्ते का हिस्सा होती है। किसी न किसी मोड़ पर, वो आग बुझ सकती है, लेकिन यादें बनी रहेंगी और रिश्ते को संवारने का आपका इरादा बना रहेगा। यही मेरी शादी में रहा है।"
दिल की बात
"मैंने किरण को कई बार दुख पहुंचाया"
अनुपम बोले, "जानता हूं कि मैंने उन्हें कई बार दुख पहुंचाया है, लेकिन मैंने जो जिंदा रखा है, वो है उनके लिए मेरा सम्मान, मेरी करुणा और मेरी भावनाओं का साथ।" जब अनुपम से पूछा गया कि क्या शादी के लिए 2 लोगों को एक-दूसरे के लिए अनुकूल होना जरूरी है तो वह बोले, "आपके माता-पिता कितने समय से शादीशुदा हैं? क्या उन्होंने अनुकूलता की तलाश की थी? मुझे लोगों को वैसे ही स्वीकार करना पसंद है, जैसे वो हैं।"
कमी
अनुपम को खलती है अपने बच्चे की कमी
अनुपम ने ये भी कहा कि उन्हें बच्चा न होने पर खालीपन महसूस होता है। वह बोले, "मुझे अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते हुए न देख पाने का गम है। पहले इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन जब मैं 60 साल का हुआ तो मुझे अपने बच्चे की कमी खलने लगी। बच्चों से मेरा लगाव शुरू से ही रहा है। अगर मैं कहूंगा कि मुझे अपने बच्चे की कमी नहीं खलती तो ये गलत होगा।"
शादियां
अनुपम की 2 शादियां
बता दें कि अनुपम ने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1979 में मधुमालती कपूर से हुई थी, लेकिन कुछ ही साल बाद उनका तलाक हो गया था। अनुपम ने दूसरी शादी किरण खेर से 1985 में की थी। किरण की भी अनुपम से यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी, जिनके बेटे सिकंदर है। किरण-अनुपम ने माता-पिता बनने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद यह संभव नहीं हो पाया।