सुप्रीम कोर्ट का सुझाव- कोरोना ड्यूटी करने वाले MBBS ग्रेजुएट्स को NEET में अतिरिक्त अंक मिले
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुझाव दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने वाले MBBS छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में अतिरिक्त अंक दिए जाएं। इससे पहले एक सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों की मदद लेने को कहा था। इसके बाद सरकार ने इस दिशा में आदेश भी जारी किया था।
केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र- मेहता
द टेलीग्राफ के अनुसार, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की बेंच को बताया कि कोर्ट के सुझाव के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। इसमें राज्यों को ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल करने के लिए मनाने को कहा गया है। साथ ही मंत्रालय ने सभी राज्यों को MBBS के आखिरी साल के छात्रों की टेलीकंसल्टेशन के लिए मदद लेने को कहा है।
अतिरिक्त अंक होंगे प्रोत्साहन- कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने वाले PG प्रतिभागियों को NEET में अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए। उनके लिए पैसा नहीं बल्कि ये अंक प्रोत्साहन होंगे। इस पर मेहता ने कहा कि सरकार का शीर्ष नेतृत्व इस सुझाव पर विचार करेगा। इसके बाद जस्टिस शाह ने कहा कि यह केवल कागज पर नहीं होना चाहिए। इसके लिए आपको राज्यों को भी भरोसे में लेना होगा।
ली जाएगी मेडिकल और नर्सिंग छात्रों की मदद
लगातार विकराल रूप लेती जा रही महामारी के बीच सरकार ने इसी सप्ताह मेडिकल इंटर्न्स, MBBS अंतिम वर्ष और नर्सिंग छात्रों को कोरोना ड्यूटी पर लगाने का निर्णय किया है। इससे चिकित्साकर्मियों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। सरकार ने 100 दिन तक कोरोना ड्यूटी करने वाले मेडिकल और नर्सिंग विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता देने का भी निर्णय किया है। इसके अलावा उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
कैसे ली जाएगी मेडिकल छात्रों की मदद?
MBBS अंतिम वर्ष के छात्रों की टेली-कंसल्टेशन के रूप में और कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण वाले मरीजों के उपचार में मदद ली जा सकेगी। इसी तरह वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों के सहयोग और अन्य कार्यों के लिए BSc और GNM पाठ्यक्रमों के छात्रों की मदद ली जा सकेगी। MBBS अंतिम वर्ष छात्र ऑनलाइन तरीके से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में भी मदद कर सकेंगे। गौरतलब है कि इन दिनों देश में रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं।
चार महीने के लिए स्थगित हुई NEET परीक्षा
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने NEET की परीक्षा को चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है। इसके आयोजन से एक महीने पहले परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।