
CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में बताया 12वीं के परिणाम का फार्मूला, 31 जुलाई तक होगा जारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने गत दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था।
उसके बाद से ही विद्यार्थी और अभिभावकों में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को लेकर संशय बना हुआ था।
इसी बीच गुरुवार को CBSE ने सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं कक्षा के परिणाम का फार्मूला बताते हुए इसके 31 जुलाई तक जारी करने की जानकारी दी है।
पृष्ठभूमि
1 जून को की गई थी परीक्षा निरस्त करने की घोषणा
बता दें कि CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई थी।
इसमें सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय किया गया था।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षा निरस्त करने का निर्णय किया गया है।
जानकारी
परिणाम के फार्मूले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी थी याचिका
सरकार द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त किए जाने के बाद इसके परिणाम के लिए अपने जाने फार्मूले को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसमे कहा गया था कि परिणाम जारी करने से पहले CBSE को फार्मूला बताना चाहिए।
आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिया था दो सप्ताह का समय
परीक्षाओं के निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद से विद्यार्थी और अभिभावकों में परिणाम जारी किए जाने की प्रक्रिया को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी।
3 जून को सुप्रीम कोर्ट ने CBSE ने परिणाम का फार्मूला तैयार करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। इसके अलावा परिणम जारी करने की संभावित तारीख भी बताने को कहा था।
इसके बाद CBSE ने 4 जून को परिणाम का फार्मूला तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय पैनल गठित किया था।
जानकारी
CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में दी परिणाम के फार्मूले की जानकारी
मामले में CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा। इसमें 10वीं और 11वीं के नंबरों का 30-30 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस का 40 प्रतिशत हिस्सा लिया।
इसी तरह 31 जुलाई तक परिणम घोषित कर दिए जाएंगे। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
स्पष्ट
इस तरह से किया जाएगा नंबरों का बंटवारा
CBSE ने बताया कि विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं के पांच में से सबसे ज्यादा नंबरों वाले तीन पेपरों के 30 प्रतिशत नंबर्स लिए जाएंगे।
इसी तरह 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों में प्राप्त नंबर्स में 30 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में विद्यार्थियों के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्राप्त नंबरों में से 40 प्रतिशत नंबर्स लिए जाएंगे।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा पेश किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम को फॉर्मूले को स्वीकार कर लिया है।
जानकारी
याचिकाकर्ताओं के वकील ने भी जताई फार्मूले पर सहमति
याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहीं ममता शर्मा ने कहा कि CBSE 12वीं कक्षा का परिणाम फार्मूला संतोषजनक है और उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। इसी तरह काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस भी ISC (12वीं) के नतीजे 31 जुलाई तक जारी करेगा।