CBSE, CISCE बोर्ड की परीक्षा रद्द कराने के लिए अभिभावकों ने लॉन्च किया सोशल मीडिया अभियान
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इसी बीच जुलाई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बची हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है।
बोर्ड्स के इस फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने एक सोशल मीडिया अभियान भी चलाया है।
अभिभावकों का कहना है कि परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए।
अभियान
लॉन्च किया सोशल मीडिया अभियान
कई अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर #studentlivesmatter, #livesoverexams और #cancelboardexams अभियान लॉन्च किया है।
उनकी मांग है कि मध्य मार्च से स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण स्थगित हुई परीक्षाओं का आयोजन अब नहीं किया जाना चाहिए।
छात्रों का रिजल्ट पहले हो चुकी परीक्षाओं या इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाना चाहिए।
बता दें कि CBSE और CISCE बोर्ड देश भर में एक जुलाई से बचीं हुईं परीक्षाएं कराने जा रहा है।
याचिका
सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की गई याचिका
इतना ही नहीं उन अभिभावकों में से चार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? एक बच्चे के संक्रमित होने पर उस कमरे में बैठे सभी बच्चे संक्रमण का शिकार हो सकते हैं।
तर्क
विदेश में नहीं होगी स्थगित हुईं परीक्षाएं
माता-पिता ने यह भी तर्क दिया है कि CBSE ने विदेशों में स्थित लगभग 250 स्कूलों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उन छात्रों को या तो प्रैक्टिकल परीक्षाओं या इंटरनल असेसमेंट के नंबरों के आधार पर पास किया जाएगा। अगर विदेश के स्कूलों के लिए ऐसा हो सकता है तो भारत के लिए यह तरीका क्यों नहीं अपनाया जा सकता है। इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे।
अन्य राज्य
पंजाब सहित कई राज्यों में रद्द हो चुकी 10वीं की परीक्षा
मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए आगे आने समय में सुधार को लेकर कुछ कहा नही जा सकता है।
इस कारण ही पंजाब, तेलंगाना और तमिलनाडु ने इस साल अपने ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है।
हालांकि, CBSE बोर्ड भी पूरे देश में 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा। केवल पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित हुई परीक्षाएं ही होंगी। वहीं 12वीं के भी कुछ मुख्य विषयों के पेपर ही होंगे।
जानकारी
तीन लाख के ऊपर पहुंच मरीजों की संख्या
देश में अभी तक कुल 3,43,091 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,178 है और 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही कुल 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।