CBSE के नाम पर हो रही फर्जीवाड़े की कोशिश, बोर्ड ने सचेत रहने को कहा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड अधिकारियों के रूप में धोखाधड़ी करने वाले और नंबर बढ़ाने के बदले पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भी बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस वायरल हुए थे। बोर्ड ने छात्रों को इन फेक नोटिस से भी सावधान रहने के लिए कहा था।
इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर स्थानीय पुलिस को दें खबर
बोर्ड द्वारा जारी एजवाइजरी में कहा गया है कि बोर्ड को पता चला कि कुछ लोग आधिकारियों के रुप में डाटा के जरिए छात्रों और उनके अभिभावकों तक पहुंच रहे हैं और उनसे नंबर बढ़वाने के बदले में पैसे मांगे रहे हैं। इसी कारण बोर्ड ने छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को सतर्क रहने और इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर स्थानीय पुलिस को खबर देने के लिए कहा है।
बोर्ड नहीं होगा ज़िम्मेदार
इसके साथ ही जारी एजवाइजरी में यह भी कहा कि सभी लोग इसके बारे में एक-दूसरों को सचेत करें और उसके नाम पर की गई किसी भी धोखाधड़ी या पैसों के लेनदेन के लिए बोर्ड ज़िम्मेदार नहीं होगा।
ऐसे लोगों के खिलाफ पहले हो चुकी है कड़ी कार्रवाई
इससे पहले भी अप्रैल में बोर्ड परीक्षा, कॉपियों का मूल्यांकन, पास होने के क्राइटेरिया आदि को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर लोगों को इस प्रकार की खबरों से सचेत रहने के कहा था। साथ ही यह भी बताया था कि कुछ समय पहले बोर्ड ने ऐसे लोगों के खिलाफ IT एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज करवा के कड़ी कार्रवाई की थी।
जुलाई में होंगी बोर्ड परीक्षा
कोरोना वायरस संकट के कारण स्थगित हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। बता दें कि अब केवल 29 मुख्य विषयों के पेपर होंगे और 10वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाए पूर्वोत्तर दिल्ली के अलावा पूरे देश में कहीं भी नहीं होंगी। वहीं अगर हम रिजल्ट की बात करें को अगस्त के अंत में आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।
यहां से डाउनलोड करें एडवाइजरी
छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी पब्लिक एडवाइजरी पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिए लिंक पर टैप कर भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। पब्लिक एडवाइजरी के लिए यहां टैप करें।