CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को मिली परीक्षा न देने की छूट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के दिव्यांग छात्रों को बची हुईं बोर्ड परीक्षा न देने की छूट दे रहा है। जिस छात्र को पेपर लिखने के लिए स्क्राइब की जरूरत पड़ती है। अगर वे चाहें तो अपनी परीक्षा छोड़ सकते हैं। बोर्ड के इस फैसले से इन छात्रों को काफी राहत मिलेगी। एक साथ दो लोगों के बैठने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा। इस कारण यह निर्णय लिया गया है।
इस आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों को पेपर लिखने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की जरुरत होती है और वो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पेपर नहीं देना चाहते तो उन्हें अपने स्कूल को सूचित करना होगा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे छात्रों का रिजल्ट असेसमेंट स्कीम के आधार पर आएगा। बता दें कि असेसमेंट स्कीम बोर्ड द्वारा तैयार की जाएगी।
इतने छात्रों को होगा फायदा
इस साल चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) श्रेणी के तहत CBSE में 10वीं के 6,844 छात्र और 12वीं के 3,718 छात्र हैं। बता दें कि दिव्यांगों के अधिकारों से जुड़े 2016 अधिनियम के तहत ऐसे छात्रों को रियायतें दी जाती हैं।
केंद्र बदलने की सुविधा भी दे रहा बोर्ड
कोरोना वायरस संक्रमण से छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प भी दिया है। जो छात्र लॉकडाउन के कारण दूसरी जगह फंस गए हैं। अब वे जिस जिले में हैं, वहीं का परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। इससे उन्हें यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए छात्रों को 9 जून तक आवेदन करना होगा। बता दें कि सभी छात्र ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है।
इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुईं परीक्षाओं का आयोजन अब 1-15 जुलाई के बीच किया जाएगा। इसके लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनके अनुसार छात्रों को अपने मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करना होगा और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र जाना होगा। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। इसके लिए दो छात्रों के बीच काफी दूरी होगी। इन निर्देशों का पालन न करने वाले छात्रों को परीक्षा देनी की अनुमति नहीं होगी।
कब जारी होगा रिजल्ट?
लॉकडाउन से पहले आयोजित हो चुकीं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अभी चल रहा है। सभी शिक्षक अपने-अपने घर से ही मूल्यांकन कर रहे हैं। अभी कुछ विषय की कॉपियां की जांच होना बाकी है। उम्मीद है कि जून के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद बचीं हुईं परीक्षाएं होंगी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत में रिजल्ट आ सकता है।