Page Loader
CBSE 10th Result: 13 छात्रों ने किया टॉप, जानें कितने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा

CBSE 10th Result: 13 छात्रों ने किया टॉप, जानें कितने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा

May 06, 2019
04:54 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं के रिजल्ट की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी सरप्राइज की तरह जारी कर दिया गया है। पहले रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होने वाला था, लेकिन फिर अचानक ये दोपहर दो बजे के करीब जारी कर दिया गया। आइए जानें क्या रहा पास प्रतिशत।

टॉपर

13 छात्रों ने किया टॉप

अगर हम टॉपर की बात करें, तो 13 छात्रों ने 499 नंबरों के साथ टॉप किया है। वहीं 25 छात्रों ने भी 498 नंबरों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछली बार से इस बार रिजल्ट 4.40% अच्छा रहा है। पिछले साल लगभग 86.70 फीसदी छात्र ही पास हुए थे। KV में लगभग 99.47% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है और JNV में 98.57% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

पास प्रतिशत

क्या रहा पास प्रतिशत

10वीं की परीक्षाओं में लगभग कुल 91.1% छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत काफी अच्छा लगभग कुल 92.45% रहा है। अगर हम रीजन की बात करें तो त्रिवेंद्रम 99.85% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। वहीं चेन्नई 99% के साथ दूसरा स्थान और अजमेर रीजन 95.89% नंबर के साथ तीसरे स्थान पर है। इस साल कुल 18 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं परीक्षा में हिस्सा लिया था।

जानकारी

स्मृति ईरानी की बेटी के आए इतने नंबर

स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ने भी इस साल CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दी थीं और उसने 82% नंबर स्कोर किए हैं। वहीं उनके बेटे जोहर ने भी इस साल 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, जिसमें उन्होंने 91% नंबर हासिल किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

स्मृति ईरानी की बेटी ने स्कोर किए 82%

रिजल्ट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्रों को CBSE 10वीं रिजल्ट देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपेक सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।