CBSE Board: 3 जून से परीक्षा केंद्र बदलने के लिए ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बची हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दे रहा है। बोर्ड के इस फैसले से उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो लॉकडाउन के कारण इधर-उधर फंसे हुए हैं। अब वे जिस जिले में हैं, वहीं का परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। अगर आपको अपना केंद्र बदलना है तो उसके लिए आवेदन करना होगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
छात्र अपने स्कूलों में 3 जून से 9 जून तक केंद्र बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी छात्र द्वारा किया गया अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। CBSE 16 जून को स्कूलों को छात्रों और नए परीक्षा केंद्रों की एक अंतिम लिस्ट देगा। बता दें कि एक से 15 जुलाई तक 12वीं की परीक्षाएं पूरे देश में और 10वीं की केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगी। अब केवल 29 विषयों के पेपर होंगे।
कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन?
बता दें कि सभी छात्र परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने छात्रों की श्रेणी भी निर्धारित की है। यह सुविधा केवल उन छात्रों के लिए है जो पहले कहीं और रह रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे किसी दूसरे जिले में फंस गए हैं। साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी इसके लिए पात्र हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि जहां CBSE से संबंद्ध स्कूल होंगे, वहीं पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
कंटेनमेंट जोन में नहीं होगा कोई केंद्र
देश के किसी भी कंटेनमेंट जोन में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। पहले से बने केंद्रों को भी स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं एक ही जिले में परीक्षा केंद्र बदलने के लिए किया गया आवेदन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली को एक जिले के रुप में निर्धारित किया गया है। वहां के छात्रों के पास इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्हें पहले वाले केंद्रों में ही परीक्षा देनी होगी।
परीक्षा के दौरान रखना होगा इन बातों का खास ध्यान
कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं के आयोजन के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। छात्रों को उनका पालन करना होगा। इनके अनुसार छात्रों को कपड़े या मास्क से अपने मुहं को कवर करना होगा और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र में जाना होगा। छात्र एक पारदर्शी बोतल में अपना सैनिटाइजर ले जा सकते हैं। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। जिसके अनुसार दो छात्रों के बीच काफी दूरी होगी।
कैसे बदलें परीक्षा केंद्र?
कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र बदलने के लिए सीधा आवेदन नहीं कर सकता। स्कूलों को सभी छात्रों से संपर्क कर पता लगाना होगा कि क्या वे केंद्र बदलना चाहते हैं। उसके बाद उन्हें ई-परीक्षा पोर्टल से बोर्ड तक इसकी जानकारी पहुंचानी होगी। बता दें कि असम, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व और तमिलनाडु के कुछ जिलों में CBSE के स्कूल नहीं हैं। जो छात्र यहां हैं, उन्हें परीक्षा देने के लिए दूसरे जिले में आना होगा।