Page Loader
अमृतपाल के फाइनेंसर का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया, जनरल बाजवा के बेटे से ली थी फंडिंग
अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी है दलजीत सिंह कलसी

अमृतपाल के फाइनेंसर का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया, जनरल बाजवा के बेटे से ली थी फंडिंग

Mar 28, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी को लेकर बड़ा दावा किया है। बतौर रिपोर्ट्स, कलसी का पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा के साथ कनेक्शन था। साद की दुबई की एक कंपनी कलसी को कथित रूप से फंडिंग देती थी। गौरतलब है कि कलसी अमृतपाल का फाइनेंसर है, जो संगठन के खर्चे का हिसाब-किताब रखता है।

रिपोर्ट 

पाकिस्तान की ISI के साथ भी संपर्क में था कलसी- रिपोर्ट

खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि कलसी करीब 2 महीने पहले दुबई गया था और इस दौरान उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ संपर्क में होने के भी सबूत मिले हैं। बतौर रिपोर्ट्स, कलसी के दुबई में रुकने की व्यवस्था खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके उर्फ लखबीर सिंह ने की थी। न्यूज 18 के मुताबिक, इसके अलावा दिल्ली के सुभाष चौक का एक और बड़ा फाइनेंसर भी कलसी के लिए काम करता था।

शक 

खुफिया एजेंसियों ने पहले भी जताया था शक 

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस महीने के शुरुआत में शक जताते हुए कहा था कि ISI द्वारा अमृतपाल और उसके संगठन को फंडिंग की जा रही है। एजेंसियों ने कहा था कि फंडिंग से सोशल मीडिया पर अमृतपाल को भिंडरावाले 2.0 के रूप में प्रचारित करने का अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि ISI पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की खेप भी भेज सकती है।

परिचय 

कौन है दलजीत सिंह कलसी?

बतौर रिपोर्ट्स, कलसी अमृतपाल का सबसे बड़ा राजदार और करीबी है। कलसी ने काफी समय पहले दिल्ली में एक ऑफिस खोला था और इससे पहले वह पंजाब में मॉडलिंग एजेंट के तौर पर काम करता था, जिसके बाद अमृतपाल के संपर्क में आया था। कलसी का संबंध बमबीहा गैंग के करीबी गैंगस्टर से भी पाया गया है। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया का भी करीबी है।

कार्रवाई 

अमृतपाल सिंह अभी चल रहा है फरार 

पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका भी जताई गई है, जिसके बाद नेपाल सरकार को भी अलर्ट किया गया है। बता दें कि इससे पहले अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया था। अमृतपाल के देश छोड़कर भागने की आशंका के मद्देनजर उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।