हरियाणा: करनाल में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध, भारी मात्रा में हथियार बरामद
हरियाणा के करनाल से पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद बरामद हुआ है। पुलिस का मानना है कि बरामद किया गया बारूद RDX हो सकता है। जांच के लिए बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है। करनाल के SSP के अनुसार, चारों संदिग्ध पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें से तीन की उम्र लगभग 30 साल के करीब बताई जा रही है।
IB ने दी थी पुलिस को सूचना
इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने पुलिस को इन चार संदिग्धों की जानकारी दी थी। ये चारों इनोवा गाड़ी में सवार होकर नेशनल हाइवे से गुजर रही थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाका लगाया और गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी संख्या में बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मधुबन थाने में हो रही पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्धों को मधुबन थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं और लोगों के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी थाने में खड़ा कर दिया है, जिससे ये संदिग्ध सफर कर रहे थे। जांच टीमें तलाशी के दौरान मिली सभी वस्तुओं की गहनता से छानबीन कर रही है।
पाकिस्तानी व्यक्ति के संपर्क में थे आरोपी- पुलिस
करनाल के SP गंगाराम पूनिया ने मीडिया को बताया कि चारों संदिग्धों में से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है। इन्हें बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था और इनके पास से हथियारों के अलावा विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक पाकिस्तानी व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने इन्हें तेलंगाना में हथियार छोड़ने को कहा था।
आरोपियों को ड्रोन के जरिये मिले विस्फोटक
SP पूनिया ने बताया कि गुरप्रीत ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये फिरोजपुर जिले में भेजे गए विस्फोटक को प्राप्त किया था और इसे तेलंगाना के अदिलाबाद ले जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने नांदेड़ तक विस्फोटक पहुंचाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बीते कई महीनों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियारों, हेरोइन और दूसरे नशीली चीजों की आपूर्ति बढ़ी है। पिछले साल जून में जम्मू के वायुसेना स्टेशन में स्थित हवाई अड्डे पर ड्रोन के जरिये हमला किया गया था। यह पहली बार था, जब पाकिस्तान की तरफ से ऐसे हमलों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। उसके बाद कई दिनों तक सीमा के आसपास ड्रोन देखे गए थे, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई थीं।