अमृतपाल सिंह पर कंगना रनौत बोलीं- मेरी हत्या न की जाए तो मैं बहस को तैयार
अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, खासकर देश के राजनीतिक मुद्दों पर वह अपनी राय मजबूती से रखती हैं। कई मुद्दों पर वह नेताओं से सीधा भिड़ चुकी हैं। पंजाब के अजनाला में हुई घटना में भी उनके ऐसे ही तेवर देखने को मिल रहे हैं। इसमें खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी थी। कंगना ने इस चुनौती को स्वीकार कर दिया है।
अमृतपाल सिंह से बहस को तैयार कंगना
अजनाला की घटना पर कंगना का गुस्सा फूटा है। इस मुद्दे पर उन्होंने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अमृतपाल सिंह ने खुलेआम देश को चुनौती दी थी कि अगर कोई भी उससे बौद्धिक स्तर पर बहस करे तो वह खालिस्तान की मांग को जायज साबित कर सकता है। मैं हैरान हूं कि किसी ने उसकी चुनौती स्वीकार नहीं की। अगर खालिस्तानी मुझ पर हमला या मेरी हत्या न करें तो मैं बहस को तैयार हूं।'
गैर-खालिस्तानी सिख अपने इरादे साफ करें- कंगना
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'पंजाब में जो कुछ हो रहा है, मैंने दो साल पहले उसकी भविष्यवाणी की थी। मुझ पर कई मुकदमे हुए, मेरी गिरफ्तारी के वारंट आए, मेरी गाड़ी पर पंजाब में हमला हुआ, लेकिन वही हुआ जो मैंने कहा था। अब वक्त है कि गैर-खालिस्तानी सिख अपने इरादे साफ करें।' उन्होंने लिखा, 'खालिस्तानियों को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है। अगर आप संविधान को मानते हैं तो आपको कोई शंका नहीं होनी चाहिए।'
अजनाला में क्या हुआ था?
गुरुवार 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला पुलिस थाने को 'वारिस पंजाब दे' संगठन के हजारों लोगों ने घेर लिया था। हाथों में तलवार, बंदूक और लाठियां लिए ये लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे। 18 फरवरी को पुलिस ने अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान को गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए ही अमृतपाल के आह्वान पर भीड़ ने थाना घेरा था। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लवप्रीत तूफान को रिहा करने का फैसला लिया।
'इमरजेंसी' में नजर आएंगी कंगना
कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में पर्दे पर नजर आएंगी। 'इमरजेंसी' आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें आपातकाल में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके फैसलों को दिखाया जाएगा। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी, अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक ने बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाया है। कंगना का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी सारी संपत्ति गिरवी रख दी।