पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा बोले- कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान हो
आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्ती को देखते हुए आतंकवादियों का पनाहगार और सीमापार से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले देश पाकिस्तान ने अब अप्रत्याशित रूप से शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने जम्मू-कश्मीर क मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर :शांतिपूर्ण तरीके से समाधान" निकालने की बात कही है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।
सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय आया- बाजवा
पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा ने मंगलवार को वायु सेना कैडेट्स के दीक्षांत समारोह में कहा कि पाकिस्तान आपसी सम्मान और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अब सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का सयम आ गया है। उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान और भारत को लंबे समय से जारी जम्मू-कश्मीर विवाद का वहां के लोगों की उम्मीदों के मुताबिक सम्मानजनक और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करना चाहिए और इस मानव त्रासदी का तर्कपूर्ण नतीजा निकालना चाहिए।"
शांति की इच्छा को कोई कमजोरी न समझे- बाजवा
इस दौरान बाजवा ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि शांति की इच्छा को कोई कमजोरी न समझे। पाकिस्तान की सेना किसी भी खतरे को खत्म करने की क्षमता रखती है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ऐसे वक्त में शांति की दुहाई दे रहे हैं, जब गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराकर यथास्थिति बदलने की कोशिश की गई है। कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान में भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकियों को पनाह दी जा रही है।
बाजवा की टिप्पणी पर भारत ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
बाजवा की इस टिप्पणी पर भारत ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, एक आतंकवादी-रोधी अधिकारी ने कहा कि बाजवा की टिप्पणी पर निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी। अभी इस बात की जांच करना बाकी है कि क्या बाजवा ने यह वास्तविकता में शांति के लिए बयान दिया है या फिर इसके पीछे कोई रणनीति है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को महज शांति की बात करने के अलावा भी बहुत करना होगा। इसमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई अहम है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ ने बयान को बताया साजिश
अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ कमर आगा ने NBT से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बाजवा को यह डरा है कि अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर शांति की बात कह सकता है। ऐसे में उन्होंने अमेरिका के कहने से पहले ही शांति की बात कहकर एक बड़ी चाल चली है। उन्होंने आगे कहा कि बाइडेन पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ का दबाव बना सकते हैं।
2020 में 5,400 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना प्रमुख भले ही शांति की बात कर रहे हों, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर हैं। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। दो पहले उसकी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे शाहपुर में गोलीबारी की थी। इसमें 20 वर्षीय युवक घायल हो गया था। पाकिस्तान की ओर से साल 2020 में 5,400 से अधिक बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है। इसमें कुल 36 सैनिक और नागरिकों की मौत हुई है।