पाकिस्तान: सेना प्रमुख जनरल बाजवा के कार्यकाल के दौरान अरबपति बने परिजन- रिपोर्ट
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म होने से कुछ दिन पहले ही एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा के छह वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार अरबपति बन गए। बतौर रिपोर्ट, बाजवा के करीबियों ने इस दौरान करीब 12.7 अरब रुपये की संपत्ति अर्जित की।
6 साल में जीरो से 2.2 अरब रुपये हुई जनरल बाजवा की पत्नी की संपत्ति
डिजिटल मीडिया वेबसाइट फैक्टफोकस ने जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से 2021 तक के कथित धन विवरण को साझा किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की कुल संपत्ति की कीमत 2016 में शून्य से 2022 में 2.2 अरब रुपये हो गई। इनमें पाकिस्तानी सेना द्वारा जनरल बाजवा को दिए गए रेजिडेंशियल प्लॉट, कमर्शियल प्लॉट और घर शामिल नहीं हैं।
जनरल बाजवा की बहू और समधी की संपत्ति में भी भारी उछाल
रिपोर्ट के अनुसार, जनरल बाजवा की बहू महनूर साबिर की अक्टूबर, 2018 के आखिरी सप्ताह तक कुल घोषित संपत्ति शून्य थी, लेकिन 2 नवंबर, 2018 को यह करीब 1.2 खरब रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा जनरल बाजवा के बेटे के ससुर साबिर हमीद की संपत्ति में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। वेबसाइट ने दावा किया कि 2013 से पहले हमीद के सालाना टैक्स रिटर्न 10 लाख रुपये से कम थे, लेकिन अगले कुछ वर्षों में वह अरबपति बन गए।
पाकिस्तान सरकार ने दिए डाटा लीक की जांच के आदेश
जनरल बाजवा और उनके परिवार के सदस्यों की यह जानकारी सामने आने के बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने उनकी संपत्ति की बजाय डाटा लीक की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजस्व) तारिक महमूद पाशा से यह पता करने को कहा है कि संघीय राजस्व ब्यूरो से यह डाटा लीक कैसे हुआ। पाशा जांच के बाद रिपोर्ट दाखिल करेंगे। वहीं सेना ने मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
रिपोर्ट छपने के बाद वेबसाइट हुई ब्लॉक
दूसरी तरफ जनरल बाजवा के करीबियों की कथित संपत्ति का ब्यौरा सार्वजानिक करने के बाद फैक्टफोकस वेबसाइट कुछ घंटों के लिए पाकिस्तान में ब्लॉक हो गई। फैक्टफोकस ने ट्वीट कर कहा, 'हम सेंसरशिप से लड़ेंगे। कृपया VPN का उपयोग करें, ऐप स्टोर्स पर मुफ्त VPN उपलब्ध हैं।' कई यूजर्स ने वेबसाइट के ब्लॉक होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे। अब वेबसाइट वापस बहाल हो गई है।
2016 में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बने थे जनरल बाजवा
जनरल बाजवा ने 29 नवंबर, 2016 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के रूप में कमान संभाली थी। शुरुआत में तीन वर्षों के लिए नियुक्त हुए जनरल बाजवा के लिए 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन और वर्षों के सेवा विस्तार का ऐलान किया था। हालांकि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी जिसके बाद संसद को कानून में संशोधन करना पड़ा। जनरल बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर, 2022 को समाप्त हो जाएगा।