पाकिस्तान: पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान खान को बताया देश के लिए खतरा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को देश के लिए खतरा बताया।
उन्होंने दावा किया कि अगर इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहते तो देश नहीं होता क्योंकि इससे देश का विनाश होता।
बाजवा ने एक पत्रकार से कहा कि एक कैबिनेट बैठक में खान ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के लिए अश्लील पंजाबी शब्द का उपयोग किया था।
बयान
बाजवा ने खान को संसद से इस्तीफा देने से रोका था
मौजूदा पाकिस्तान सरकार के साथ संबंध रखने वाले पत्रकार जावेद चौधरी के साथ एक्सप्रेस न्यूज के इंटरव्यू में बाजवा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में खान को उनके निष्कासन के बाद पाकिस्तानी संसद से इस्तीफा देने से रोका था।
बाजवा ने खान सरकार के पतन में किसी संलिप्तता से इनकार किया। जब बाजवा से इमरान सरकार को न बचाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर अपने हित में काम करना होता तो वो ऐसा करते।