तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद को जा रहे भारतीय विमान को पाकिस्तान ने नहीं दिया रास्ता
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए जा रहे भारतीय विमान C-17 को पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र नहीं दिया, जिससे विमान को एक चक्कर लगाकर जाना पड़ा।
विमान में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) के 101 सदस्यों के अलावा चिकित्सा सामग्री, जरूरी उपकरण, डॉग स्क्वॉयड और अन्य सामग्री भेजी गई है।
तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप से काफी नुकसान हुआ है और 4,500 से अधिक लोगों की जान गई है।
विवाद
कई देश भेज रहे हैं मदद
तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप के बाद भारत समेत कई अन्य देशों से मदद भेजी जा रही है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, उनके देश से दो बचाव दलों को वायुसेना के C-130 हरक्यूलेस विमान से तुर्की रवाना किया गया है।
बता दें कि भारत द्वारा बचाव दल को तुर्की रवाना किए जाने पर तुर्क के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत को तुर्की का सच्चा दोस्त बताते हुए ट्वीट किया था।