
गुजरात में सामने आए 'ओमिक्रॉन' के 2 और मामले, देश में 25 हुई संक्रमितों की संख्या
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार का खतरा बढ़ता जा रहा है।
शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में इस वेरिएंट से संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए गए। ये दोनों लोग जामनगर में मिले पहले संक्रमित के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।
दोनों संक्रमितों को आइसोलेट कर उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। इसी के साथ देश में इस वेरिएंट के संक्रमितों की कुल संख्या 25 पर पहुंच गई है।
बयान
जिम्बॉब्वे से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने से हुए संक्रमित- खराडी
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, जामनगर के नगर आयुक्त विजयकुमार खराडी ने बताया 4 दिसंबर को जामनगर में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था। अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से दुबई के रास्ते जामनगर लौटे गुजरात मूल के 72 वर्षीय शख्स को इस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया थी।
उन्होंने कहा उसके संपर्क में आए लोगों की जांच कर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें अब उसकी पत्नी और साले के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
प्रयास
संक्रमित मिले दोनों लोगों के संपर्कों का लगाया जा रहा है पता
नगर आयुक्त खराडी ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले दोनों लोगों की हालत सामान्य है और उनके कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ गुजरात में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या तीन हो गई है। बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।
सबसे पहले
कर्नाटक में सामने आए थे ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले दो मामले
बता दें कि भारत में सबसे पहले 2 दिसंबर को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आए थे। इनमें एक 46 वर्षीय डॉक्टर है और उसका कोई यात्रा इतिहास भी नहीं रहा है।
दूसरा संक्रमित 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है। वह 20 नंवबर को निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था और 27 नवंबर को UAE लौट चुका है।
उसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में इसे वेरिएंट के 23 अगल-अलग मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी
महाराष्ट्र में मिले हैं ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 मामले
बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इनमें सात पुणे में मिले थे। इसी तरह राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक मामला सामने आया है। सभी विशेष निगरानी जारी है।
राहत
जयपुर में ओमिक्रॉन से सभी नौ संक्रमितों की निगेटिव आई रिपोर्ट
देश के लिए राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले अधिकतर लोग ठीक हो रहे हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
शुक्रवार राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिले नौ ओमिक्रॉन संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे सरकार ने राहत की सांस ली है।
इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे में संक्रमित मिले सात लोगों में से पांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। अभी दो अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,503 नए मामले सामने आए और 624 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,74,744 हो गई है। इनमें से 4,74,735 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 94,943 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 25 मामले सामने आ चुके हैं और इसके कारण तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।