भारत की इन जगहों की यात्रा कर मनाएं नए साल का जश्न, यादगार हो जाएगा नववर्ष
साल 2019 बीतने को है और नया साल 2020 दहलीज पर आकर खड़ा है। नए साल का स्वागत सभी लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं। कई लोग जमकर पार्टी करते हैं तो कई लोग देश-विदेश में घूमकर नए साल का स्वागत करते हैं। अगर आप भी भव्य तरीके से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो चिंता मत कीजिए। भारत में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां घूमकर आप नए साल को यादगार बना सकते हैं। आइए जानें।
गोवा
खूबसूरत बीच के लिए मशहूर गोवा, भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। वैसे तो सालभर यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन न्यू ईयर पर गोवा की नाइटलाइफ, बीच पर रात भर चलने वाली पार्टियां, पब, बार और कॉकटेल, लाइट्स से जगमगाती सड़कें पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। अगुवादा किला और बेसिलिका ऑफ बोम जीसस आदि यहां के पर्यटन स्थल हैं, जहां न्यू ईयर का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे खूबसूरत शहर है। यहां की राजसी इमारतें, शानदार किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है। इसलिए आप जयपुर में जाकर कई तरह से नए साल का स्वागत कर सकते हैं। आप चाहें तो चौकी धानी जाकर सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां के कई पब में नए साल की पार्टियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
मानेसर
मानेसर दिल्ली के सबसे नजदीक स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। मानेसर वैसे तो औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं, जो आपका मन मोह सकती हैं। मानेसर दिल्ली से केवल 58 किलोमीटर दूर हरियाणा में स्थित है और यहां सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य, अम्युजमेंट पार्क, लैंडस्केप, दमदमा झील और ताऊ देवी लाल पार्क जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां आप एक दिन में आसानी से घूमकर वापस आ सकते हैं।
ऋषिकेश
अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं और नए साल का स्वागत चैलेंजिंग तरीके से करना चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है। ऋषिकेश दिल्ली से 242 किलोमीटर दूर उत्तराखंड में स्थित है, यहां आप बंजी जंपिंग, लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां फ्लाइंग फॉक्स और माउंटेन बाइकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आप रिवर राफ्टिंग करना चाहते हैं तो आपको निराशा हो सकती है।