
देश के 13 शहरों में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 56 लाख से ज्यादा खुराकें
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मंगलवार को भारत ने बड़ा कदम उठाया।
16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन (टीकाकरण) से पहले मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 56 लाख खुराकें देश के 13 अलग-अलग शहरों में भेजी गईं।
मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे पूजा के बाद कोविशील्ड की पहली खेप लिए तापमान नियंत्रित कंटेनरों वाले तीन ट्रक कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए।
कोरोना वैक्सीन
सबसे पहले दिल्ली पहुंची वैक्सीन
पुणे हवाई अड्डे से 2.64 लाख खुराकें सबसे पहले दिल्ली भेजी गई।
स्पाइसजेट के विमान में दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची वैक्सीन की इस खेप को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया। यह दिल्ली के दो सेंट्रल स्टोरेज सेंटर में एक है।
मंगलवार शाम को तीन और ट्रक वैक्सीन की एक और खेप के साथ मुंबई के लिए निकले थे। बुधवार को इन वैक्सीनों को मुंबई से 27 अलग-अलग शहरों में भेजा जाएगा।
प्रतिक्रिया
पूनावाला ने बताया ऐतिहासिक मौका
SII के संयंत्र से वैक्सीन की खेप निकलने के बाद कंपनी के प्रमुख अदार पूनावाला ने इसे ऐतिहासिक मौका बताते हुए वैज्ञानिकों और दूसरे सभी हितधारकों ने अपनी मेहनत से एक साल से भी कम समय में वैक्सीन बनाई है। यह सबके लिए गर्व का मौका है।
पूनावाला ने आगे कहा कि वो फरवरी तक सरकार को 5-6 करोड़ और खुराकें उपलब्ध करवा देंगे। सरकार को 200 रुपये प्रति खुराक की विशेष कीमत पर वैक्सीन दी जा रही है।
डिलीवरी
चार एयरलाइंस की नौ उड़ानों ने पहुंचाई वैक्सीन
वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि चार एयरलाइंस की नौ उड़ानें वैक्सीन की 56.5 लाख खुराकें पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरू, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचा रही हैं।
पुणे से वैक्सीन लेकर दिल्ली के बाद दूसरी उड़ान चेन्नई पहुंची थी। हवाई अड्डों से वैक्सीन को स्टोरेज सेंटर में ले जाया गया।
वैक्सीन की डिलीवरी
किन शहरों में पहुंची कितनी वैक्सीन?
स्पाइसजेट ने बताया कि उसने 2.76 लाख खुराकें गुवाहाटी, 9.96 लाख खुराकें कोलकाता, 3.72 लाख खुराकें हैदराबाद, 4.80 लाख खुराकें भुवनेश्वर, 6.48 लाख खुराकें बेंगलुरू, 5.52 लाख खुराकें पटना और 4.08 लाख खुराकें विजयवाड़ा पहुंचाई हैं।
इसी तरह गोएयर ने पुणे ने वैक्सीन की 70,800 वायल्स को पुणे से चेन्नई और एयर इंडिया ने 2.76 लाख खुराकों को पुणे से अहमदाबाद पहुंचाया।
वहीं इंडिगो ने पुणे से 20,450 वायल्स पुणे से चंडीगढ़ और लखनऊ पहुंचाई।
बयान
दूसरी खुराक के 14 दिन बाद असर दिखाएगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई, करनाल, कोलकाता और मुंबई में केंद्र सरकार के मेडिकल स्टोर डिपो पर वैक्सीन पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि 28 दिनों के अंतराल पर वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जाएंगी और दूसरी खुराक के 14 दिन बाद वैक्सीन का असर होना शुरू होगा। इसलिए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी सभी नियमों का पालन करने की जरूरत है।