गुजरात विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में सफलता का स्वाद चखने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजकर अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
गुजरात में जल्द होगा बदलाव- केजरीवाल
अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले केजरीवाल ने कहा, "2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP सभी सीटों में चुनाव लड़ेगी। AAP राज्य में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है। गुजरात में जल्द ही बदलाव होगा।" उन्होंने आगे कहा, "पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है, लेकिन यह दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है। हर कोई जानता है कि कांग्रेस गुजरात में भाजपा की जेब में है।"
वरिष्ठ गुजराती पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने थामा AAP का दामन
केजरीवाल के गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही वरिष्ठ गुजराती पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने भी केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसको लेकर AAP गुजरात ने गढ़वी के केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा उद्देश्य समाज सेवा होना चाहिए।' इसके साथ ही गढ़वी ने भी अपनी टि्वटर प्रोफाइल में AAP जोड़ते हुए केजरीवाल के साथ फोटो शेयर की है।
केजरीवाल ने किया गढ़वी का AAP में स्वागत
केजरीवाल ने भी गुजराती भाषा में ट्वीट करते हुए गढ़वी के AAP में शामिल होने की जानकारी दी और उनका स्वागत किया। उन्होंने लिखा, 'मैं आम आदमी पार्टी परिवार में गुजरात के जाने-माने पत्रकार श्री इसुदान गढ़वीजी का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि इसुदान भाई गुजरात के लोगों के साथ गुजरात के लिए अपने सपने को जरूर पूरा करेंगे। अब गुजरात बदल जाएगा। गुजरात की जनता गढ़वी भाई को हीरो के रूप में देखती है।'
गुजरात को होगा अपना अलग मॉडल- केजरीवाल
गुजरात में भी 'दिल्ली मॉडल' लागू करने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "हर राज्य की अपनी समस्याएं और समाधान हैं। गुजरात के लोग अपना मॉडल खुद चुनेंगे। उसी के आधार पर राज्य का विकास होगा।" बता दें कि AAP ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था। सूरत नगर निगम में तो आप विपक्षी दल की भूमिका में है। इस चुनाव में पार्टी ने 27 सीटें जीती थीं। इससे पार्टी का मनोबल बढ़ गया है।
मनीष सिसोदिया ने भी किया गढ़वी का स्वागत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'गुजरात की आवाज और सबसे लोकप्रिय पत्रकार इसुदान गढ़वी का AAP में स्वागत है। इसुदान भाई आप के आने से गुजरात को नई ऊर्जा मिलेगी और मुझे यकीन है कि भविष्य में गुजरात की राजनीति जरूर बदलेगी।" बता दें कि लोकप्रिय एंकर VTV समाचार के पूर्व संपादक और महामंथन के पूर्व मेजबान थे। उन्होंने 2015 में VTV न्यूज के चैनल हैड का प्रभार संभाला था।