देश में 18-20 और कोरोना वैक्सीनों पर चल रहा काम, मार्च से बुजुर्गों को लगेगी- हर्षवर्धन
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में इस समय सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल 82.85 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश में 18-20 और वैक्सीनों पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो सकती हैं।
पाइपलाइन में है 18-20 और कोरोना वायरस वैक्सीन- हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वर्तमान में दो वैक्सीनों से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में 18-20 और कोरोना वैक्सीन पाइपलाइन में हैं। ये सभी वैक्सीनें क्लिनिकल ट्रायल के अलग-अलग चरणों में चल रही है और उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत 20-25 अन्य देशों को वैक्सीन देने की स्थिति में आ गया है। यह बड़ी उपलब्धि है।
50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मार्च से दी जाएगी वैक्सीन
हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सोमवार तक 82,85,295 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जा चुकी है और भारत में तेजी से इस पर काम हो रहा है। आने वाले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले दो-तीन सप्ताह में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाना शुरू कर देगी। इसकी शुरू होने के बाद देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में आगे बढ़ जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील
हर्षवर्धन ने कहा कि देश में पिछले सात दिनों से 188 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं सामने नहीं आया है। इसी तरह 21 जिलों में पिछले 21 दिनों से नए मामले सामने नहीं आए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए बचाव के सभी उपायों का नियमित रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा वास्तविक टीके के साथ सामाजिक टीका भी जरूरी है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,649 नए मामले सामने आए और 90 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,16,589 हो गई है। इनमें से 1,55,732 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,637 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ है।
देश में महज 1.28 प्रतिशत लोगों का चल रहा उपचार
हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वर्तमान में 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का महज 1.28 प्रतिशत है। रिकवरी दर 97.29 प्रतिशत है।