कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये वैश्विक नेता लगवा चुके हैं वैक्सीन
भारत, अमेरिका, इजरायल और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। अब तक कई वैश्विक नेता वैक्सीन लगवा चुके हैं। भारत में भी कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से सबसे पहले वैक्सीन लगवाने की मांग की थी, लेकिन मोदी ने कहा कि राजनेताओं को प्राथमिकता समूह में शामिल नहीं किया जाएगा। आइये, एक नजर उन वैश्विक नेताओं पर डालते हैं, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं।
जो बाइडन
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 16 जनवरी को वैक्सीन लगवा चुके हैं। 78 वर्षीय बाइडन अपनी उम्र के कारण प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्हें वैक्सीन लगवाते समय टेलीविजन पर लाखों लोगों ने देखा था। इसी सप्ताह उन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें 'हीरो' बताया। उन्होंने लोगों से कहा था कि वैक्सीन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
कमला हैरिस
जो बाइडन के बाद अमेरिका की निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मीडिया के सामने वैक्सीन लगवा चुकी हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों, वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का धन्यवाद किया था। कमला हैरिस की तरह अमेरिका के राष्ट्रपति माइक पेंस भी फाइजर की वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके हैं। उनके बाद उनकी पत्नी और अमेरिका के सर्जन जनरल भी कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवा चुके हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 20 दिसंबर को कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाकर देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी। नेतन्याहू के साथ स्वास्थ्य मंत्री युली एडलस्टेन ने भी मीडिया के सामने फाइजर की वैक्सीन की खुराक लगवाई थी।
क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस फिलीप
बीते सप्ताह ब्रिटेन की 94 वर्षीय क्वीन एलिजाबेथ और उनके 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। दोनों को विंडसर कैसल में शाही परिवार के एक डॉक्टर ने वैक्सीन लगाई थी। गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम (UK) ने 12 जनवरी को फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। ऐसा करने वाला वो पहला देश था। बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण यहां नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सऊदी अरब के शाह सलमान भी लगवा चुके वैक्सीन
सऊदी अरब के शाह सलमान भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की खुराक लगवा चुके हैं। बीते दिन सऊदी अरब ने फाइजर की वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
पोप फ्रांसिस और पोप बेनेडिक्ट
पोप फ्रांसिस और पूर्व पोप बेनेडिक्ट भी वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं। पोप लगातर लोगों से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील करते आए हैं। उनका कहना है कि अपने बचाव के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी ऐसा करना उनका नैतिक कर्तव्य था। वेटिकन सिटी की तरफ से जारी बयान के अनुसार पोप को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बीते बुधवार को चीनी कंपनी सिनोवैक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। कोरोना से बचाव में यह वैक्सीन 65 फीसदी प्रभावी है।