दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए किए जा रहे ये प्रयास
दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक दिल्ली में लक्ष्य से काफी कम स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए हैं। ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए अब वैक्सीनेशन साइट्स पर कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। इनमें साइट्स पर सेल्फी स्टैंड लगाना, कांउसलरों की तैनाती, ऑब्जर्वेशन रूम में टीवी और पत्रिकाएं देने और सुकून देने वाला म्यूजिक चलाना आदि शामिल है।
दिल्ली में कितने लोगों को लगाई गई वैक्सीन?
शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के दिन दिल्ली में 8,117 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 4,319 को ही खुराक दी जा सकी। अभियान के दूसरे दिन यानी सोमवार को लक्ष्य के केवल 44 प्रतिशत यानी 3,600 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई। इसी तरह तीसरे दिन भी केवल 4,936 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई, जो लक्ष्य से कम है। ऐसे में अब सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर काम कर रही है।
वरिष्ठ डॉक्टरों से की जा रही आगे आने की अपील
एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टरों से आगे आने की अपील की है। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे जूनियर डॉक्टर भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
दिल्ली सरकार ने तेज किया प्रयास
वैक्सीनेशन साइट्स पर सुकून देने वाला म्यूजिक बजाना हो, वैक्सीन लगवाते समय डॉक्टरों की तस्वीरें लेकर इन्हें साइट्स पर लगे टीवी पर चलाना हो या वरिष्ठ डॉक्टरों के जरिये जूनियरो को प्रोत्साहित करने की कोशिश हो, दिल्ली सरकार हर तरह से वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है। राजधानी दिल्ली में 81 साइट्स बनाई गई हैं, जहां वैक्सीन लगाई जा रही है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
साइट्स पर तैनात किए गए 'स्वास्थ्यदूत'
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट को दूर करने के लिए साइट्स पर 'स्वास्थ्यदूत' तैनात किए गए हैं। वैक्सीन लगवाने से पहले ये स्वास्थ्यकर्मी इनसे बात कर अपना हर संदेह और भ्रम दूर कर सकते हैं।
रफ्तार क्यों नहीं पकड़ पाया वैक्सीनेशन अभियान?
दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान अभी अपनी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपने प्रयास तेज करने को कहा था। कई जगहों पर कोविन प्लेटफॉर्म में खामी जैसी तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं तो कई जगहों पर स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लेने को लेकर बहुत इच्छुक नहीं है। वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की हिचकिचाहट को निराशाजनक बताया है और राज्यों से जल्द इसे खत्म करने के लिए कहा है।
दिल्ली में चार दिन किया जा रहा वैक्सीनेशन
दिल्ली में हफ्ते में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। बाकी दिन दूसरी बीमारियों के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलता है। यहां 81 में से 75 सेंटरों पर कोविशील्ड और छह पर कोवैक्सिन की खुराक दी जा रही है।
देश में छह लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार शाम 6 बजे तक देशभर में 11,660 सेशन में 6,31,417 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी थी। तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश अच्छा काम कर रहे हैं और यहां लक्ष्य के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्यों को अपनी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। दोनो राज्यों में लक्ष्य के क्रमश: 34.9 और 27.9 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।