पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट के परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मौत
पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के परिसर में गुरुवार दाेपहर आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान नौ लोगों को बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, परिसर से अभी धुआं निकल रहा है। आग कंपनी के नए प्लांट में लगी थी। ऐसे में इसका 'कोविशील्ड' वैक्सीन के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
100 एकड़ में फैला हआ है SII का संयंत्र
बता दें कि वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी SII का परिसर 100 एकड़ में फैला हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह आग लगी है, वह वैक्सीन उत्पादन वाले संयंत्र से काफी दूरी पर है।
आग लगने से हुई पांच लोगों की मौत- मुरलीधर
पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य को बचा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंजरी परिसर में स्थित नई इमारत तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। इसी तरह SII के कारखाना प्रबंधक विवेक प्रधान ने कहा कि आग रोटा-वायरस लैब में लगी थी। वहां कोविशिल्ड का स्टॉक नहीं था और बिजली पाइप फिटिंग का काम चल रहा था।
दोपहर लगभग 2:30 बजे मिली थी आग लगने की जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पुणे के मुख्य दमकल अधिकारी प्रशांत रानपीसे ने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद आग बुझाने वाली गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि ज्यादा धुएं के कारण अभी तक आग लगने की शुरुआत वाली जगह और नुकसान का पता नहीं चल पाया है। 10 गाड़ियों की मदद आग पर काबू पाया गया। अभी हल्का धुआं निकल रहा है।
धुएं के कारण राहत कार्य में आई परेशानी
बीबीसी के अनुसार, पुणे की डिप्टी पुलिस कमिश्नर नम्रता पाटिल एम ने बताया कि प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर यह आग लगी है। चारों तरफ धुआं फैलने के कारण राहत और बचाव अभियान में बहुत अधिक परेशानी आई। वहीं स्थानीय विधायक चेतन तुपे भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सेज-3 इमारत में आग लगी थी। वैक्सीन बनाने का काम यहां से दूरी पर स्थित दूसरी इमारत में हो रहा है।
घटना से कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर नहीं पड़ा कोई असर- पूनावाला
SII के CEO आदर पूनावाला ने कहा कि आग से कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि, आग की वजह से इमारत की कई मंजिलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी है, उसका उद्घाटन पिछले साल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया था। यहां पर भी वैक्सीन उत्पादन का काम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए मशीनों को फिट किया जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश
मामले में महाराष्ट्र सरकार ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "कोरोना वैक्सीन की यूनिट में आग नहीं लगी थी। मैंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बात की है। घटना में नौ लोगों को बचा लिया गया है।" उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि SII में लगी आग को काबू में करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। घटना की विस्तृत जांच के लिए पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को निर्देश दिए हैं।