LOADING...
कौन थीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर, जो कार में मृत पाई गईं? 
कौन थीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर? (तस्वीर: इंस्टा/@kamalkaurbhabhi)

कौन थीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर, जो कार में मृत पाई गईं? 

Jun 12, 2025
02:16 pm

क्या है खबर?

पंजाब के बठिंडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर का शव एक कार में मिला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमल की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में उनका शव कार में मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में छोड़ दिया गया। जब आसपास के लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आइए जानें आखिर कमल थीं कौन।

परिचय

लुधियाना की रहने वाली थीं कमल

कमल जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं और उनका असली नाम कंचन कुमारी था, लेकिन लोगों के बीच वह कमल कौर के नाम से मशहूर थीं। कमल लुधियाना की रहने वाली थी, जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थीं। कमल को इंस्टाग्राम पर 3.85 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे और वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ वीडियो साझा करती रहती थीं। अक्टूबर, 2024 में कमल को कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी से जान से मारने की धमकी मिली थी।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस ने क्या कहा?