
इंस्टाग्राम पर किसी ने कर दिया है आपको ब्लॉक, इन तरीकों से लगाएं पता
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ढेरों फॉलोअर्स से जुड़ना और बातें करना अच्छा लगता है।
कई बार किसी की प्रोफाइल आपके अकाउंट से अचानक से गायब हो जाती है, जिसका मतलब है कि या तो उसने आपको ब्लॉक कर दिया है या अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
यह ऐप इसका नोटिफिकेशन नहीं भेजता, जिससे इसका पता लगाना मुश्किल होता है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे इसका पता लगाना आसान है।
सर्च फंक्शन
सर्च के परिणामों में नहीं दिखेगी प्रोफाइल
आपको ब्लॉक करने, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के अलावा दूसरे यूजर द्वारा यूजरनेम बदलने की स्थिति में भी आप उसकी प्रोफाइल नहीं देख सकते।
किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो इसका पता लगाने के लिए सर्च फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोई आपको ब्लॉक करता है तो आप उसे सर्च रिजल्ट्स में नहीं देख पाएंगे। सर्च करने पर उसका अकाउंट दिख रहा है तो संभव है उसने सिर्फ आपको फॉलोअर्स की लिस्ट से हटाया हो।
टैग
दूसरे यूजर को नहीं कर पाएंगे टैग
आपको इंस्टाग्राम पर किसी का प्रोफाइल नहीं दिख रहा है और न ही आप उसे कहीं टैग या मेसेज कर पा रहे हैं तो किसी दूसरे अकाउंट से यूजरनेम सर्च कर सकते हैं।
यहां से सर्च करने पर प्रोफाइल दिखने का मतलब है कि आपको ब्लॉक किया गया है।
सीधे अपने ब्राउजर में यूजर्स का प्रोफाइल लिंक (instagram.com/username) टाइप करें। अगर, आपको एरर मैसेज- 'पेज इज नोट अवेलेबल' मिलता है तो संभव है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
अन्य तरीके
पिछली बातचीत से भी लगा सकते हैं पता
पिछली बातचीत और कमेंट्स की समीक्षा करने पर अगर आप पिछले इंटरैक्शन के माध्यम से दूसरे की प्रोफाइल तक नहीं पहुंच पा रहे तो यह आपको ब्लॉक किए जाने का संकेत है।
ब्लॉक होने का संदेह होने पर उस यूजर को फिर से फॉलो करने का प्रयास करें।
अगर 'फॉलो' बटन दबाने के कुछ सेकेंड बाद भी 'फॉलो' लिखा आता है और पिछले बातचीत में प्रोफाइल फोटो का नजर नहीं आना भी इसी तरफ इशारा करता है।