
कर्नाटक: भाजपा नेता पर दलित बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप, POCSO के तहत मामला दर्ज
क्या है खबर?
कर्नाटक के मांड्या जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ एक महिला ने पुलिस ने मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि नेता ने उसकी 12 वर्षीय बेटी का यौन उत्पीड़न कर रहा है।
शिकायत करने वाली महिला भाजपा नेता रमेश के घर में किराए पर रहती है। आरोप है कि नेता रमेश ने महिला और उसके परिवार को चुप रहने की धमकी दी है।
पुलिस ने रमेश और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत
पूर्व ग्राम पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं आरोपी रमेश
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी रमेश पूर्व ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और तब वह कांग्रेस से जुड़े थे।
महिला ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में रमेश ने उनकी बच्ची के साथ अनुचित व्यवहार किया था, जब वह रमेश से पूछताछ करने गईं तो उन्होंने उसे भी धमकी दी।
महिला का आरोप है कि रमेश ने शिकायत करने पर गुस्से में आकर अपने साथियों से हमला भी करवाया था।
कार्रवाई
पुलिस ने POCSO के तहत दर्ज किया मामला
पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न, मारपीट और आपराधिक धमकी के आरोप लगाए गए हैं।
पीड़िता की सामाजिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम 2012 के प्रावधानों के साथ-साथ SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने रमेश और 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ जारी है।