
'सन ऑफ सरदार 2' के पीछे पड़ी 'सैयारा', पहले रिलीज टली और अब फंसा ये पेंच
क्या है खबर?
अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त सुनामी लेकर आएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। फिल्म ने आते ही तलकका मचा दिया औ बॉक्स ऑफिस पर इसकी आंधी देख अजय देवगन ने भी अपनी पहले से तय फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी। हालांकि, अब 1 अगस्त की रिलीज में भी एक पेंच फस रहा है। आइए जानते हैं क्या।च्ट
स्क्रीन्स
पहले 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली थी 'सन ऑफ सरदार 2'
पिंकविला के मुताबिक, अजय और उनकी टीम की योजना थी कि 'सन ऑफ सरदार 2' को देशभर में 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए, लेकिन अब ये घटकर 2,500 स्क्रीन्स तक सिमट सकती है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्में, जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों ही फिल्में थिएटर मालिकों को फायदा पहुंचा रही हैं, इसलिए वो अभी इन्हें हटाने के लिए तैयार नहीं हैं।
सहमति
थिएटर मालिक 35 प्रतिशत से ज्यादा शो आवंटित करने को तैयार नहीं
सूत्रों के मुताबिक, 'सन ऑफ सरदार 2' के डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते हैं कि फिल्म को कुल शो टाइमिंग्स का 60 प्रतिशत हिस्सा दिया जाए, लेकिन थिएटर मालिकों की सहमति महज 35 प्रतिशत तक ही सीमित है। कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने सिर्फ दिन में 2 शो देने की बात कही है, वहीं नॉन-नेशनल चेन सिनेमाज में भी यही रुख देखने को मिल रहा है। PVR INOX जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स मालिकों ने इस स्थिति पर नाराजगी भी जताई है।
धड़क 2
'धड़क 2' को स्क्रीन को लेकर नहीं करना पड़ रहा संघर्ष
'सन ऑफ सरदार 2' के साथ रिलीज हो रही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' ने इस हंगामे से खुद को दूर रखने के लिए एक अलग रणनीति अपनाई है। फिल्म सिर्फ 1,000 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर बड़ी रिलीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, बल्कि 1,000 स्क्रीन्स से खुश हैं। यह धर्मा प्राेडक्शंस की 'केसरी 2' के साथ अपनाई गई रणनीति जैसी ही है।
स्थिति
31 जुलाई तक साफ हो पाएगी तस्वीर
'सन ऑफ सरदार 2' को सीमित शोज में ही दर्शकों को लुभाने की चुनौती है। हालांकि, हालात मुश्किल हैं, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 31 जुलाई की सुबह तक फाइनल शो आवंटित करने पर फैसला हो सकता है। निर्माताओं और थिएटर मालिकों के बीच बातचीत जारी है और आखिरी वक्त में कुछ फैसला लिया जा सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए आफत बन गई है।
उम्मीद
क्या 'धड़क 2' दे पाएगी सन ऑफ सरदार 2 को मात?
अजय, मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और रवि किशन जैसे कलाकारों वाली सन ऑफ सरदार पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर फिर इसे एक हफ्ते आगे खिसकाकर 1 अगस्त के लिए टाल दिया गया। इसके ट्रेलर की खूब किरकिरी हुई है, वहीं इसका एक भी गाना लोगों पर असर नहीं छोड़ पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिना किसी शोर-शराबे के आई 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' को धूल चटा सकती है।