Page Loader
इंस्टाग्राम में को-वॉचिंग फीचर का कैसे करें उपयोग? यहां जानें चरणबद्ध तरीका 
इंस्टाग्राम में को-वॉचिंग फीचर वीडियो चैट के दौरान पोस्ट देखने की सुविधा देता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम में को-वॉचिंग फीचर का कैसे करें उपयोग? यहां जानें चरणबद्ध तरीका 

Feb 19, 2025
06:33 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का 'को-वॉचिंग' फीचर आपको वीडियो चैट के दौरान अपने दोस्तों के साथ पोस्ट या वीडियो देखने के लिए अपनी स्क्रीन शेयर करने की सुविधा देता है। इस फीचर को लोगों को एक-दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट रखने के लिए पेश किया गया था। इसकी मदद से आप अपने पसंदीदा कंटेंट को दास्तों के साथ देख सकते हैं। आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में इस फीचर को किस तरह से चालू किया जा सकता है।

शुरुआत 

ऐसे करें शुरुआत 

को-वॉचिंग फीचर के लिए आपका इंस्टाग्राम ऐप अपडेट होना चाहिए। अगर, आप ऐप का पुराना वर्जन चला रहे हैं तो आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे। को-वॉचिंग फीचर का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो चैट शुरू करनी होगी। इसके लिए इंस्टाग्राम खोलें और ऊपरी दाएं कोने पर पेपर प्लेन आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप उस दोस्त को चुनें जिसके साथ आप वीडियो चैट करना चाहते हैं और वीडियो कैमरा आइकन पर टैप करें।

तरीका 

इस तरह करें फीचर का उपयोग

आप निचले दाएं कोने पर 'ऐड' बटन पर टैप करके कई लोगों को इनवाइट कर सकते हैं। जब सभी लोग वीडियो चैट पर हों तो को-वॉचिंग शुरू करने के लिए 'पोस्ट' या 'मीडिया' पर क्लिक करें। सेव या इंस्टाग्राम-अनुशंसित कंटेंट में से पोस्ट चुनने के बाद वह चैट में सभी की स्क्रीन पर दिखाई देगी। आप 'ऐड' बटन पर क्लिक कर कई दोस्तों इसमें शामिल कर सकते हैं या को-वॉचिंग से बाहर करने के लिए 'रिमूब' पर क्लिक करें।