Page Loader
गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 
गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन

गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 

Feb 13, 2025
11:57 am

क्या है खबर?

प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का आज यानी 13 फरवरी को मुंबई में निधन हो गया है। 80 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रभाकर पिछले काफी समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। गोवा में जन्मे प्रभाकर के परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि शास्त्रीय गायक ने बीती रात शिवाजी पार्क में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

काम

दिग्गजों से प्राप्त किया था प्रशिक्षण 

प्रभाकर को 'बोलवा विट्ठल पाहावा विट्ठल' और 'वक्रतुंड महाकाय' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। उत्कृष्ट गायक और शिक्षक के रूप सम्मानित प्रभाकर ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन पर ग्रेडेड कलाकार के रूप में परफॉर्म करते थे। उन्होंने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास सरीखे दिग्गजों से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रभाकर को तानसेन, संगीत नाटक अकादमी और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई सम्मानों से नवाजा गया था।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि