बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी ने किए ये बड़े खुलासे
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NSA) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम ने कई खुलासे किए हैं। 20 वर्षीय आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके निशाने पर बाबा सिद्दीकी नहीं थे, बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने उसे NCP नेता और उसके बेटे जीशान सिद्दीकी में से किसी को मारने को कहा था। अनमोल ने कहा था, जो पहले दिखे उसे गोली मार दो।
कपड़े बदलकर घटनास्थल पर भी रुका था आरोपी
शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए अनमोल ने उसे प्रोत्साहित किया और कहा कि वह यह काम "भगवान और समाज" के लिए कर रहा है। पुलिस ने बताया कि शिव कुमार ने गोली चलाने के बाद तुरंत कपड़े बदले और भीड़ में गायब हो गया। कुछ देर बाद घटनास्थल पर भी पहुंचा। वह घटनास्थल से कुर्ला ऑटो से गया और वहां से लोकल ट्रेन से ठाणे गया। फिर ट्रेन से पुणे जाते समय मोबाइल फेंक दिया।
सलमान के कारण बनाया गया निशाना
शिव कुमार ने बताया कि सिद्दीकी को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और अभिनेता सलमान खान के साथ संबंधों के कारण निशाना बनाया गया। बयान के अनुसार, शिव कुमार को हत्या के लिए 10 लाख रुपये, विदेश यात्रा और मासिक खर्च का वादा किया गया था।
देश से भागने से पहले वैष्णों देवी जाने की थी योजना
पुलिस ने बताया कि शिव कुमार 7 दिन पुणे रहने के बाद ट्रेन से उत्तर प्रदेश के झांसी गया और 5 दिन रहने के बाद लखनऊ चला गया। यहां नया मोबाइल खरीदकर अपने सहयोगियों से बात की और 11 दिन रहने के बाद पैतृक गांव बहराइच चला गया। यहीं उसके सहयोगियों ने पास के गांव में रहने का इंतजाम किया था। देश छोड़ने से पहले शिव कुमार की योजना मध्य प्रदेश के उज्जैन और फिर वैष्णों देवी जाने की थी।
कैसे पकड़ा गया शिव कुमार?
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिव कुमार के परिवार और उसके सहयोगियों समेत 45 लोगों का पता लगाकर उन पर कड़ी नजर रखी। जांच में पता चला कि शिव कुमार 4 लोगों के साथ संपर्क में है। पुलिस ने जाल बिछाया और शिव कुमार का उनसे मिलने का इंतजार किया। रविवार को बहराइच के नानपारा इलाके में जब वे शिव कुमार से मिलने आए तो उत्तर प्रदेश और मुंबई पुलिस की टीम ने सभी को पकड़ लिया।
3 शूटरों में शामिल है शिव कुमार
पूर्व विधायक और सलमान खान के दोस्तों में शामिल बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या करने वाले 3 लोग बाइक पर आए थे, जिनमें शिव कुमार, हरियाणा का गुरनैल सिंह और उत्तर प्रदेश का धर्मराज कश्यप शामिल थे। गोली मारकर शिव कुमार फरार हो गया, जबकि धर्मराज और गुरनैल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने हत्या का पूरा षडयंत्र रचा। अनमोल अभी कनाडा में है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड सूची में है।