LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीमें, जानिए जरुरी आंकड़े 
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत: आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीमें, जानिए जरुरी आंकड़े 

Jul 30, 2025
10:42 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली मेहमान टीम हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी। बेन स्टोक्स की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के प्रयास करेगी। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 140 मुकाबले खेले गए हैं। 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 53 में हार मिली है। 51 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 71 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 23 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन

बुमराह का खेलना मुश्किल 

भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग सकता है। मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का खेलना बेहद मुश्किल है। उनकी जगह आकाश दीप की वापसी हो सकती है। अर्शदीप सिंह भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। वे उंगली की चोट से उबर चुके हैं। उन्हें गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था। संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप।

Advertisement

संभावित एकादश

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है इंग्लैंड 

इंग्लैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम की बल्लेबाजी अब तक कमाल की रही है। हालांकि, तेज गेंदबाज उतने प्रभावी नजर नहीं आए हैं। ऐसे में जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को आखिरी मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। संभावित टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

गिल ने इस सीरीज में अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत के साथ 722 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से अब तक 4 टेस्ट की 8 पारियों में 63.87 की औसत से 511 रन निकले हैं। जेमी स्मिथ 7 पारियों में 84.80 की औसत से 424 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं। भारत के लिए बुमराह ने 5 पारियों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जेमी स्मिथ। बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), केएल राहुल, बेन डकेट, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स (उपकप्तान) और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज और जोफ्रा आर्चर। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से देखा जाएगा। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Advertisement