
पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा हैप्पी पासिया कौन है, जो अमेरिका में हुआ गिरफ्तार?
क्या है खबर?
पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। हैप्पी ने हाल ही में पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) और इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की टीम ने हैप्पी को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर से गिरफ्तार किया है।
हैप्पी के खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से संबंध हैं। आइए जानते हैं हैप्पी कौन है।
FBI
हैप्पी के बारे में FBI ने क्या-क्या बताया?
FBI के अनुसार, हैप्पी 2 अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और उस पर पंजाब में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है।
जांच एजेंसी ने कहा कि वह अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्थायी सिम और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि हैप्पी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
परिचय
कौन है हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी?
हैप्पी पंजाब में आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय साजिश और अवैध गतिविधियों से जुड़े 17 आपराधिक मामलों में आरोपी है। उसके बब्बर खालसा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) से भी संबंध बताए जाते हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद और साजिश के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
NIA ने हैप्पी के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
हमले
किन आतंकी हमलों में शामिल रहा है हैप्पी?
हैप्पी ने चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले और जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।
नवंबर, 2024 में गुरबख्श नगर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड विस्फोट, दिसंबर, 2024 में काठगढ़, मजीठा, अलीवाल बटाला और इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड विस्फोट में हैप्पी का नाम सामने आया था।
इस साल जनवरी में अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी पर धमाके और मार्च में ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमले में भी हैप्पी की भूमिका थी।
अमेरिका
अमेरिका कैसे पहुंचा हैप्पी?
हैप्पी ने कथित तौर पर मानव तस्करी नेटवर्क का उपयोग करते हुए 2021 में मैक्सिको सीमा के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था।
वह पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करता था।
मार्च 2025 में FDA ने ड्रग आयात और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित गंभीर अपराधों के लिए हैप्पी के खिलाफ 10 साल का प्रतिबंध आदेश जारी किया था।