Page Loader
पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार 
अमेरिका में पंजाब में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाला हैप्पी पासिया गिरफ्तार (तस्वीर: एक्स/@FBISacramento)

पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार 

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

पंजाब में पिछले दिनों 14 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कैलिफोर्निया राज्य के सैक्रामैंटो शहर में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) और संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने गिरफ्तार किया है। पासिया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा वांछित था और एजेंसी ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी पासिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन का सदस्य है।

गिरफ्तार

2021 में अवैध रूप से घुसा था अमेरिका

पंजाब में अमृतसर के पासिया गांव का रहने वाला हैप्पी पासिया 2021 में मेक्सिको से होकर अवैध तरीके से अमेरिका में घुस गया था। उससे पहले वह ब्रिटेन में रहा था। FBI सैक्रामैंटो ने एक्स पर लिखा, 'पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को FBI और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह का सदस्य, अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया।'

वांछित

पंजाब में 17 आपराधिक मामलों में वांछित है आरोपी

पंजाब पुलिस ने बताया कि पासिया 17 आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें आतंकवाद विरोधी मामले और नशीली दवाओं की आपूर्ति के मामले शामिल हैं। इसमें 12 मामले नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 के बीच के हैं। पिछले महीने 23 मार्च को NIA ने 2024 के चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले मामले में बब्बर खालसा के 4 गुर्गों का नाम आरोपपत्र में शामिल किया था, जिसमें पासिया भी शामिल है। उसने अमृतसर में पुलिस चौकी पर भी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

ट्विटर पोस्ट

FBI ने दी जानकारी