Page Loader
इंस्टाग्राम रील्स के लिए लॉन्च कर सकती अलग ऐप, टिक-टॉक को मिलेगी टक्कर
इंस्टाग्राम रील्स के लिए लॉन्च कर सकती अलग ऐप

इंस्टाग्राम रील्स के लिए लॉन्च कर सकती अलग ऐप, टिक-टॉक को मिलेगी टक्कर

Feb 27, 2025
12:13 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट वीडियो फीचर 'रील्स' के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने एक आंतरिक बैठक के दौरान दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा हो रही है। अगर टिक-टॉक को बैन किया जाता है, तो इंस्टाग्राम इस मौके का फायदा उठाकर अधिक यूजर्स जोड़ सकती है।

वजह

अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध की वजह

अमेरिकी सरकार का आरोप है कि टिक-टॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस का अन्य देश की सरकार से संबंध है, जिससे यूजर्स के डाटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। हालांकि, बाइटडांस ऐसा करने को तैयार नहीं है, जिससे टिक-टॉक के भविष्य पर संकट है। जनवरी 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने टिक-टॉक पर प्रतिबंध की मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। मेटा पहले भी टिक-टॉक से मुकाबला करने के लिए कई ऐप लॉन्च कर चुकी है।

 भविष्य 

टिक-टॉक का भविष्य अभी भी अनिश्चित 

टिक-टॉक ने छवि सुधारने के लिए कुछ बदलाव किए हैं, जैसे कि सुरक्षा टीम में फेरबदल और डाटा सुरक्षा उपायों को लागू करना, लेकिन अमेरिकी जनता अभी भी टिक-टॉक के चीनी स्वामित्व को लेकर चिंतित है। ज्यादातर अमेरिकी इसे सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं और इसे प्रतिबंधित करने के पक्ष में हैं। अप्रैल, 2025 में 75-दिवसीय निलंबन खत्म होने के बाद सरकार अंतिम फैसला करेगी कि टिक-टॉक अमेरिका में जारी रहेगा या इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।