
BSF जवान गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुसा, 4 दिन से हिरासत में; क्या है मामला?
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।
इस बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में घुस गया था। उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने जवान को वापस नहीं लौटाया है।
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
शुरुआत
23 अप्रैल को जवान ने पार की थी सीमा
दरअसल, 23 अप्रैल को BSF की 182वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल पर्णब कुमार साहू एक अन्य जवान के साथ पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। उनका काम फसल काट रहे किसानों की सुरक्षा और सीमा की निगरानी करना था।
इसी दौरान दोपहर में वे पेड़ की छांव में आराम करने के लिए आगे गए और गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गए। तभी पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
हथियार
पाकिस्तानी सेना ने जारी की जवान की फोटो
पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने के वक्त साहू ड्यूटी पर थे। उनके साथ अपनी AK-47 राइफल, पानी की बोतल और दूसरा सामान था।
पाकिस्तानी सेना ने जवान को हिरासत में ले लिया और सामान भी जब्त कर लिया। बाद में साहू की 2 फोटो भी जारी की गई, जिनमें से एक में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और दूसरी में वे वर्दी पहने अपने सामान के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिहाई
जवान की रिहाई के लिए क्या कदम उठाए गए?
साहू को हिरासत में लिए जाने की खबर जैसे ही BSF के आला अधिकारियों को लगी वे फौरन मौके पर पहुंचे और पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत शुरू की।
अधिकारियों ने कहा कि साहू की कुछ दिन पहले ही इस इलाके में तैनाती हुई थी, इसलिए उसे सीमा के बारे में पता नहीं था और गलती से सीमा पार कर गया।
हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने साहू को रिहा करने से इनकार कर दिया।
बैठक
भारत-पाक के बीच 3 फ्लैग मीटिंग हुई
साहू की रिहाई को लेकर भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच 3 फ्लैग मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
एक अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने सूचित किया है कि वे अपने आला अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।"
BSF ने पाकिस्तान सैनिकों से एक और फील्ड कमांडर स्तर की बैठक की मांग की है।
घटना की पूरी जानकारी केंद्रीय गृह सचिव को भी दी गई है।
पत्नी
जवान की गर्भवती पत्नी BSF बेस पहुंचने के लिए निकलीं
साहू पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी रजनी 3 महीने की गर्भवती हैं और पति की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनका रो रोकर बुरा हाल है।
रजनी अपने पति के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए पश्चिम बंगाल के हुगली से कश्मीर के करीब 2,000 किलोमीटर लंबे सफर पर निकल पड़ी हैं। उनके साथ उनके परिजन भी हैं।
रजनी का कहना है कि वे पठानकोट स्थित BSF कैंप जाएंगी।
बयान
पत्नी बोली- प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर करूंगी अपील
रजनी ने कहा, "उनके सहकर्मी ने फोन पर बताया कि उन्हें पकड़ लिया गया है। 4 दिन बीत चुके हैं और उनके बचाव का कोई संकेत नहीं मिला है। मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान में उन्हें खाना-पानी मिल रहा है या नहीं। मैं जानती हूं कि पठानकोट जाकर भी हो सकता है कि जानकारी न मिले। अगर मुझे कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली तो मैं दिल्ली जाऊंगी और प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर अपने पति को वापस लाने की अपील करूंगी।"
सांसद
TMC सांसद ने की BSF DG से बात
सरेमपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर BSF के वरिष्ठ अधिकारी दलजीत चौधरी से बात की है।
उन्होंने कहा, 'मैंने BSF के DG से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि सभी संबंधित सरकारी एजेंसियां और अधिकारी उसे भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान समय ले रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वे उसे वापस सौंप देंगे। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जवान पाकिस्तान में सुरक्षित और अच्छे स्वास्थ्य में है।'