अभिनेत्री पुष्पालता का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर आ रही है। दरअसल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री पुष्पालता का आज (5 फरवरी) चेन्नई में निधन हो गया है।
87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह पिछले काफी समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं।
पुष्पलता ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वह तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं।
करियर
ऐसे रहा पुष्पलता का करियर
पुष्पलता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1958 में आई तमिल फिल्म 'सेनकोट्टई सिंगम' से की थी। इसके बाद 1969 में उन्होंने मलयालम सिनेमा का रुख किया और थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर के निर्देशन में बनी फिल्म 'नर्स' में नजर आईं।
इसके अलावा पुष्पलता 'सारदा', 'पार मगले पार', 'नानुम ओरु पेन', 'यारुक्कु सोंथम', 'थाये उनाक्कागा', 'कर्पूरम', 'जीवननामसम', 'धरिसनम', 'कल्याणरमन', 'सकलकला वल्लावन', 'शिमला स्पेशल' और 'पुथु वेल्लम' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। पुष्पलता के निधन से हर कोई गमगीन है।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Farewell to a legend, #Pushpalatha—your grace and talent will never be forgotten.🙏#RIPPushpalatha #ThamizhPadam pic.twitter.com/ATr3UWcS9a
— Thamizh Padam (@ThamizhPadam) February 5, 2025