LOADING...
यूट्यूब अब AI से किशोर यूजर्स का लगाएगी पता, प्लेटफॉर्म पर बढ़ेगी सुरक्षा 
यूट्यूब अब AI से किशोर यूजर्स का लगाएगी पता (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब अब AI से किशोर यूजर्स का लगाएगी पता, प्लेटफॉर्म पर बढ़ेगी सुरक्षा 

Jul 30, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को पहचानने के लिए AI का उपयोग करेगी। 13 अगस्त से अमेरिका में यह तकनीक शुरू होगी, जिसमें यूजर की गतिविधि और अकाउंट डिटेल के आधार पर उसकी उम्र तय की जाएगी। अगर कोई यूजर 18 साल से कम पाया गया तो उस पर अपने आप प्रतिबंध लग जाएगा और विशेष सुरक्षा फीचर्स लागू होंगे।

सुविधाएं

कम उम्र के यूजर्स को मिलेंगी खास सुरक्षा सुविधाएं

18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए यूट्यूब पहले से ही कई विशेष सुरक्षा नियम लागू करता है। इन नियमों में आयु-प्रतिबंधित वीडियो, गैर-व्यक्तिगत विज्ञापन, गेट ब्रेक नोटिफिकेशन और संवेदनशील विषयों पर वीडियो रिकमेंडेशन की रोक शामिल है। इसके साथ ही जब ये यूजर्स कोई वीडियो अपलोड करेंगे या कमेंट करेंगे, तो यूट्यूब उन्हें गोपनीयता से जुड़ा रिमाइंडर भी देगी, जिससे वे सावधानी से इंटरनेट का उपयोग करें।

अन्य

गलत पहचान पर मिलेगी उम्र साबित करने की सुविधा 

अगर यूट्यूब किसी यूजर को गलत तरीके से नाबालिग समझ लेता है तो वह उसे नोटिस भेजेगा और उम्र साबित करने के 3 विकल्प देगा। यूजर्स सरकारी ID अपलोड करके, सेल्फी भेजकर या क्रेडिट कार्ड से अपने उम्र की पुष्टि कर सकते हैं। गूगल ने इसकी शुरुआत 2024 में घोषित की थी। इस कदम से किशोरों को सुरक्षित रखने की कोशिश है, लेकिन कुछ क्रिएटर्स को विज्ञापन राजस्व की दिक्कत आ सकती है, क्योंकि नाबालिगों को कुछ विज्ञापन नहीं दिखते।