इंस्टाग्राम में जोड़े गए कई नए फीचर्स, चैट में गाने शेयर कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
इनमें सबसे खास म्यूजिक शेयरिंग फीचर है, जिससे यूजर्स अब वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट में 30 सेकंड तक की म्यूजिक क्लिप शेयर कर सकते हैं।
इसे इस्तेमाल करने के लिए स्टिकर ट्रे खोलें और 'म्यूजिक' ऑप्शन पर टैप करें। इसके साथ ही, डायरेक्ट मैसेज में ट्रांसलेशन टूल जोड़ा गया है, जो 99 भाषाओं में अनुवाद कर सकता है।
फीचर्स
मैसेज पिन, शेड्यूलिंग और अन्य बदलाव
अब यूजर्स अपने जरूरी मैसेज, फोटो या रील को चैट के ऊपर पिन कर सकते हैं। किसी मैसेज को दबाकर 'पिन' पर टैप करने से अधिकतम 3 मैसेज पिन किए जा सकते हैं।
इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने मैसेज शेड्यूलिंग सुविधा भी जोड़ी है, जिससे यूजर 29 दिन पहले तक मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। सेंड बटन को दबाकर इसे सेट किया जा सकता है।
इन सुविधाओं से इंस्टाग्राम के मैसेजिंग सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाया गया है।
अन्य फीचर
ग्रुप चैट आमंत्रण और भविष्य के अपडेट
इंस्टाग्राम ने ग्रुप चैट में लोगों को जोड़ने के लिए QR कोड आमंत्रण फीचर पेश किया है, जिससे यूजर किसी को भी आसानी से ग्रुप में इनवाइट कर सकते हैं।
ये सभी फीचर्स iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किए जा रहे हैं।
इंस्टाग्राम लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए टूल जोड़ रही है। कंपनी ने डिसलाइक बटन का परीक्षण शुरू किया और कैपकट के समान एक वीडियो एडिटिंग ऐप विकसित करने की घोषणा की है।