राजस्थान: 16 मार्च से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, इन टिप्स की मदद से करें तैयारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। आइए राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल और तैयारी के लिए टिप्स जानते हैं।
अंग्रेज के पेपर के साथ शुरू होंगी परीक्षाएं
10वीं बोर्ड की सबसे पहली परीक्षा 16 मार्च को अंग्रेजी विषय की होगी। इसके बाद 21 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को विज्ञान और 3 अप्रैल को गणित की परीक्षा आयोजित होगी। 8 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी) की परीक्षा होगी। 11 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों (ऑटोमेटिव/कृषि/निजी सुरक्षा/सूचना प्रौद्योगिकी/टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी/बैंकिंग/फूड प्रोसेसिंग/फुटकर बिक्री/टेलीकॉम/स्वास्थ्य देखभाल) की परीक्षा होगी।
कैसे शुरू करें तैयारी?
राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा शुरू होने में अभी 20 दिन से ज्यादा का वक्त है। इस वक्त में आप सभी विषयों की अच्छी-खासी पढाई कर सकते हैं। अंतिम 20 दिनों में परीक्षा की तैयारी के लिए उचित रणनीति की जरूरत होती है। हिंदी और संस्कृत को पढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और छात्र अपने समय को गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और व्यवसायिक विषय को समझने के लिए बांट लें। इन विषयों का पाठ्यक्रम बड़ा होता है।
एक दिन में कितने विषयों को पढ़ें?
बोर्ड परीक्षा के लिए पढ़ रहे छात्रों के सामने चुनौती होती है कि वे एक दिन में कितने विषयों को पढ़ें। शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह है कि विद्यार्थियों को एक से ज्यादा विषयों का अध्ययन करना चाहिए। छात्रों को परस्पर विषय पढ़ने चाहिए। विज्ञान और गणित को एक साथ पढ़ने से बचें। इनके सूत्र और समीकरण आपको भ्रमित कर सकते हैं। हर विषय को पढ़ने के लिए सुबह और शाम का समय निर्धारित कर लें।
अभ्यास से याद होंगे कठिन टॉपिक
गणित और विज्ञान जैसे विषय समीकरणों और सूत्रों से भरे हुए हैं। प्रत्येक सूत्र को सीखना और याद करना विद्यार्थियों के लिए काफी कठिन होता है। ऐसे में परीक्षा शुरू होने से पहले अंतिम दिनों में इन सूत्रों को अवश्य लिखना चाहिए। जितना हो सके, इनका अभ्यास करें। पर्याप्त अभ्यास और बार-बार रिवीजन से ये सूत्र याद हो जाएंगे। महत्वपूर्ण सूत्रों और समीकरणों को अलग कॉपी में लिख लें और उन्हें प्रतिदिन पढ़ें।
विश्वसनीय पुस्तकों से पढ़ें
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए कई बार छात्र अलग-अलग प्रकाशन की पुस्तकें पढ़ने लगते हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारियां होती हैं। छात्रों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिन पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं, वे पर्याप्त विश्वसनीय हों।
अपने कमजोर क्षेत्र की पहचान करें
परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें। इसके लिए हर विषय के सैंपल पेपर हल करें। सैंपल पेपर हल करते समय आंकलन करें कि किन समीकरणों को हल करने में आपको परेशानी आ रही है और किस विषय के उत्तर लिखने में आप कमजोर हैं। यदि आपको किसी विषय में कठिनाई आ रही है तो शिक्षकों और सहपाठियों की मदद लें। इससे आप कमजोर विषयों में भी महारत हासिल कर सकते हैं।
टॉपिक्स को एक बार पढ़ना काफी नहीं
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान अधिकतर छात्र टॉपिक्स को एक बार पढ़कर बाद में पढ़ने के लिए छोड़ देते हैं और उस विषय की परीक्षा से पहले मिलने वाली छुट्टियों में ही विषय को पढ़ते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। पहली परीक्षा शुरू होने के 3 से 4 दिन पहले तक सभी विषयों और टॉपिक्स का प्रतिदिन रिवीजन करते रहें, उसके बाद के दिनों में पहली परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर लें।